---विज्ञापन---

भारतीय नर्स को यमन में क्यों मिली मौत की सजा? भारत सरकार ऐसे करेगी मदद

यमन की जेल में 2017 से बंद निमिषा प्रिया को अगले एक महीने में फांसी हो सकती है। इस बीच विदेश मंत्रालय ने परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है। निमिषा की फांसी की सजा को यमन के राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 31, 2024 12:54
Share :
Kerala Nurse Death Sentence
Kerala Nurse Death Sentence

Kerala Nurse Death Sentence: यमन में मृत्युदंड की सजा पा चुकी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मदद के लिए विदेश मंत्रालय ने आश्वासन दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा वह भारतीय नर्स की पूरी मदद करेगा। यमन नागरिक की हत्या के मामले में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा को राष्ट्रपति रशद अल अलीमी ने मंजूरी दे दी है। जानकारी के अनुसार निमिषा को एक महीने के अंदर फांसी की सजा हो सकती है।

मामले को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा हमें निमिषा प्रिया मामले की पूरी जानकारी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा प्रिया का परिवार कई विकल्प तलाश कर रहा है, हम उनकी मदद कर रहे हैं। हम उन्हें हर कानूनी मदद मुहैया कराएंगे। निमिषा प्रिया 2017 से यमन की जेल में बंद है। वह नौकरी के लिए यमन गई थी।

---विज्ञापन---

भारतीय नर्स पर ये आरोप

निमिषा पर आरोप है कि उसने 2017 में यमन के नागरिक अब्दो माहदी को ओवरडोज देकर मार डाला। जानकारी में सामने आया कि निमिषा का पासपोर्ट माहदी के पास जमा था। ऐसे में उसने पासपोर्ट पाने के लिए माहदी की हत्या कर दी। सुनवाई के दौरान निमिषा ने कोर्ट को बताया कि माहदी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे अपनी पत्नी साबित कर दिया। इसके बाद वह उसे प्रताड़ित करता था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः बिना ट्रस्ट नहीं बनेगा मेमोरियल, मनमोहन सिंह स्मारक के लिए जमीन तलाश रही सरकार

2020 में निमिषा को मिली मौत की सजा

निमिषा फरार नहीं होने पाए इसके लिए माहदी ने उसका पासपोर्ट अपने पास रख लिया। साल 2020 में कोर्ट ने निमिषा को मौत की सजा सुनाई। अब उसकी सजा को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि अप्रैल में निमिषा की मां पे्रमा कुमारी ने उनसे यमन की जेल में मुलाकात की थी। जेल से लौटीं निमिषा की मां ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी भावना बयां की थी। इस दौरान उन्होंने भारत और यमन सरकार को धन्यवाद भी दिया। दिसंबर 2023 में उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका दायर कर यमन जाने की अनुमति मांगी। ताकि अपनी बेटी की सजा माफ करवा सके।

ये भी पढ़ेंः 12 महीने, 12 प्लेन क्रैश, 434 मौतें…साल 2024 में इन विमान हादसों ने डराया

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 31, 2024 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें