Delhi News: केन्द्र सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में जनरल अनिल चौहान की सेवा का कार्यकाल बढ़ा दिया है. 30 मई 2026 तक या अगले आदेश तक उनके कार्यकाल को बढ़ाया गया है. PM की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी (ACC) ने बुधवार को इसे बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही जनरल चौहान सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स (DMA) के सचिव के रूप में भी काम करते रहेंगे.
30 मई 2026 तक बढ़ा कार्यकाल
सरकार ने जनरल अनिल चौहान का चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में सेवा विस्तार 30 मई 2026 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, को को मंजूरी दे दी है. जनरल अनिल चौहान को 30 सितंबर 2022 को CDS नियुक्त किया गया था. 1981 में कमीशन प्राप्त जनरल चौहान का प्रमुख कमांड और स्टाफ नियुक्तियों के साथ एक विशिष्ट करियर रहा है. इस विस्तार के बाद वह 30 मई 2026 तक भारतीय सेना की तीनों शाखाओं थलसेना, नौसेना और वायुसेना के सर्वोच्च सैन्य समन्वयक और सरकार के प्रमुख सैन्य सलाहकार के रूप में अपनी जिम्मेदारी को निभाते रहेंगे.
लंबे करियर में निभाई हैं अहम जिम्मेदारियां
पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम और वीएसएम से सम्मानित, जनरल अनिल चौहान ने अपने करियर में कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं हैं. मेजर जनरल के तौर पर उन्होंने बारामुला सेक्टर (उत्तरी कमान) में इंफैंट्री डिविजन की कमान संभाली. लेफ्टिनेंट जनरल के तौर पर उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र में एक कोर की कमान को संभाला. इसके बाद सितंबर 2019 में वे ईस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पर मई 2021 तक रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का नए सिरे से गठन, पाकिस्तान पर एक्शन से पहले PM मोदी का बड़ा फैसला