---विज्ञापन---

सुंदर पिचाई में ‘दूरदर्शी नेतृत्व की कमी’, 18 साल बाद गूगल से इस्तीफा देकर कर्मचारी ने किया बड़ा खुलासा

Google News in Hindi: पूर्व-Google कर्मचारी ने ब्लॉग में कहा है कि मैंने 2005 में गूगल ज्वाइन किया था। उस समय वहां काम करने वाले लोग सच्चे और अच्छे थे।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Nov 24, 2023 20:04
Share :

Google News: गूगल जैसी बड़ी कंपनी में काम करना ज्यादातर लोगों का सपना होता है। इसकी वजह वहां का वर्क कल्चर और मिलने वाला ज्यादा वेतन है। यही वजह है कि कुछ लोग 15-20 साल से वहां टिके हुए हैं। इस बड़ी टेक कंपनी की तारीफ अक्सर होती रहती है। बड़ी संख्या में कर्मचारी गूगल में काम करते हैं। वे वहां काम करने और कार्य संस्कृति पर खुशी जाहिर करते हैं। बहुत कम लोग होंगे जो गूगल में काम करना पसंद नहीं करेंगे। कंपनी की इमेज बहुत पॉजिटिव बताई जाती है।

इस बीच गूगल के एक कर्मचारी ने वहां करीब 18 साल काम करने के बाद इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद उसने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की आलोचना की है। उसने कहा है कि उनमें दूरदर्शी नेतृत्व की कमी है, जिससे कार्य संस्कृति नष्ट हो गई है। कंपनी के वर्क कल्चर पर नाराजगी जताते हुए उसने एक ब्लॉग भी लिखा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Rajasthan Election 2023: मतदान से पहले अचानक शादियों में क्यों जाने लगे उम्मीदवार? कहीं ये वजह तो नहीं

पहले वहां थे अच्छे लोग-कर्मचारी

---विज्ञापन---

पूर्व-Google कर्मचारी इयान हिक्सन ने अपने ब्लॉग में कहा है कि मैंने 2005 में गूगल ज्वाइन किया था। उस समय वहां काम करने वाले लोग सच्चे और अच्छे थे। वह गूगल के शुरुआती आईपीओ से बहुत खुश था, लेकिन अब 18 साल बाद उसने पिछले हफ्ते इस्तीफा दे दिया। कर्मचारी का आरोप है कि गूगल की संस्कृति खराब हो गई है और वहां पारदर्शिता भी नहीं है।

जानें सुंदर पिचाई का घर बिकने के बारे में-

सुंदर पिचाई को लेकर क्या कहा

बता दें कि 2023 में गूगल ने काफी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। हिक्सन ने गूगल से कर्मचारियों के निकाले जाने का भी जिक्र किया। उसने सीईओ सुंदर पिचाई के नेतृत्व की भी आलोचना की। आलोचना के बावजूद उसने यह भी कहा कि वहां महान लोग भी हैं. जिनके साथ काम करने का मुझे सौभाग्य मिला। बता दें कि गूगल इस साल 25 साल का हो गया है। गूगल की स्थापना 4 सितंबर 1998 में हुई थी।

ये भी पढ़ें-क्या आपको मालूम है भगवान के घर के बारे में? मायथोलॉजिस्ट ने बता दी बड़ी बात

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Nov 24, 2023 07:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें