---विज्ञापन---

देश

सोना 40000 तक सस्ता हुआ तो ये होंगे 4 कारण, जानें एक्सपर्ट के हवाले से

सोने का भाव कब गिरेगा? कब सोना सस्ता होगा और लोग अपनों और शादी के लिए गहने बनवा सकेंगे। हालांकि एक्सपर्ट सोने के दामों में तगड़ी गिरावट आने की बात कह रहे हैं, लेकिन ऐसा कब होगा और क्यों होगा? आइए इस बारे में विस्तार से बात करते हैं...

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 7, 2025 10:41
Gold Silver Price

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से टैरिफ चार्ट जारी किया है, तब से दुनियाभर में कोहराम मचा हुआ है। शेयर मार्केट गिर गई है और महंगाई बढ़ती नजर आ रही है। इस बीच सोने के दामों को लेकर भी चर्चा छिड़ी हुई है।

भारत में सोने का दाम 90000 से ज्यादा है और चांदी का भाव भी एक लाख रुपये से ज्यादा है, लेकिन सोने के दाम में आने वाले समय में 38 से 40 फीसदी तक की गिरावट आने का अनुमान लगाया गया है, जिससे सोने का भाव वर्तमान भाव से आधा हो जाएगा।

---विज्ञापन---

अमेरिका की रिसर्च फर्म मॉर्निंग स्टार के गोल्ड मार्केट एक्सपर्ट जॉन मिल्स सोने के दाम में गिरावट आने की भविष्यवाणी कर रहे हैं और सोना सस्ता होने की वजह भी वे बता रहे हैं, साथ ही वे यह भी बता रहे हैं कि गिरावट कब आएगी? आइए जानते हैं…

यह भी पढ़ें:Trump Tariff के खौफ के बीच एप्पल का तोहफा, अभी नहीं बढ़ेंगे iPhone के दाम!

---विज्ञापन---

इन 2 कारणों से आएगी दाम में गिरावट

जॉन मिल्स के अनुसार, सोने का दाम 1820 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है, यानी करीब 38 से 40 फीसदी की गिरावट सोने के दाम में आएगी और अगले महीने ही यह गिरावट आ जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो अगले महीने ही भारत में सोने का भाव 50 से 55000 रुपये तक गिर जाएगा, जिससे लोग सोना खरीद सकेंगे और इन्वेस्ट कर सकेंगे।

साल 2025 से साल 2027 तक सोने का औसत भाव 3170 डॉलर प्रति औंस रह सकता है, जबकि पहले 2810 डॉलर प्रति औंस रहने का अनुमान था, लेकिन भाव में बदलाव अमेरिका के टैरिफ चार्ट के कारण, शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव के कारण, विश्व स्तर पर आर्थिक परिस्थितियों में बदलाव आने, केंद्रीय बैंकों की नीति और अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण हो सकता है। जब-जब फाइनेंशियल मार्केट में सुधार होता है, सोने के दाम गिरते हैं।

यह भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के हाथ में नजर आया गोल्ड कार्ड क्या? कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

इन कारणों से भी गिरेंगे सोने के दाम

मिल्स के अनुसार, सोने का भाव गिरने का एक कारण सोने का खनन बढ़ना, सप्लाई ज्यादा होना, लेकिन डिमांड कम होना भी रहेगा। सोने का रेट जब ज्यादा होता है तो सोने का खनन ज्यादा हो जाता है और इसकी सप्लाई भी बढ़ जाती है, लेकिन महंगा होने के कारण सोने की डिमांड कम होती है, इसलिए स्टॉक खत्म करने के लिए सोने का दाम गिराना पड़ता है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, गोल्ड का प्रोडक्शन 9 प्रतिशत बढ़ गया है, लेकिन सोना महंगा होने के कारण केंद्रीय बैंक सोने की खरीद कम कर सकता है और पहले से स्टॉक सोने को खपाने के लिए रेट कम कर सकता है। इसके अलावा युद्ध भी सोना सस्ता होने का कारण बन सकते हैं। युद्ध के चलते लोग सोना कम खरीदेंगे और स्टॉक खत्म करने को सोना सस्ता करना पड़ेगा।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 07, 2025 10:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें