---विज्ञापन---

देश

गोवा नाइट क्लब हादसे में एक्शन, 3 बड़े अधिकारी सस्पेंड, रेस्टोरेंट को परमिशन-लाइसेंस देने में थी ये भूमिका

Goa Night Club Fire Tragedy: गोवा के नाइट क्लब में हुए अग्निकांड के बाद 3 अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. नाइट क्लब को परिमशन और लाइसेंस देने वाले अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने सस्पेंड कर दिया है. साथ ही नाइट क्लब के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज करके 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Dec 8, 2025 14:40
goa night club fire tragedy
नाइट क्लब में धमाके के बाद आग लगी थी और लोग जान बचाने के लिए बेसमेंट में घुस गए थे.

गोवा नाइट क्लब हादसा मामले में 3 बड़े अधिकारियों पर गाज गिर गई है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने तीनों बड़े अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. इन्होंने साल 2023 में नाइट क्लब खोलने के लिए परमिशन देने और औपचारिकताएं पूरी करने में भूमिका निभाई थी. सस्पेंड किए गए अधिकारियों में पंचायत निदेशक सिद्धि तुषार हरलंकर, गोवा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सदस्य सचिव रहीं डॉ. शमिला मोंटेइरो, ग्राम पंचायत अरपोरा-नागोआ के सचिव रहे रघुवीर बागकर शामिल हैं.

अग्निकांड में 25 लोगों ने गंवाई है जान

बता दें कि शनिवार रात को गोव के मशहूर पार्टी वेन्यू बिर्च बाय रोमियो लेन में भीषण अग्निकांड हुआ. यह नाइट क्लब एंड रेस्टोरेंट राजधानी पणजी से करीब 25 किलोमीटर दूर अरपोरा गांव में है. पहले सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लगने की खबर आई, लेकिन जांच के बाद पता चला कि हादसा इलेक्ट्रॉनिक फायर क्रैकर्स के कारण हुआ, जिसमें 25 लोगों की मौत हुई. ज्यादातर मृतकों की जान दम घुटने से गई. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने खुद हादसे की वजह का खुलासा किया.

मालिकों पर FIR और 4 लोग गिरफ्तार

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और नाइट क्लब के मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज की है. मालिकों का नाम गौरव लूथरा और सौरव लूथरा है. नाइट क्लब के चीफ मैनेजर राजीव मोदक, मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजवीर सिंघानिया, गेट मैनेजर प्रियांशु ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मामले की जांच मजिस्ट्रेट कर रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट एक हफ्ते में आएगी. उसके बाद मामले में और एक्शन लिए जाएंगे.

---विज्ञापन---

इन राज्यों के निवासी थे हादसे के मृतक

गोवा के अरपोरा नाइट क्लब हादसे के सभी 25 मृतक अलग-अलग राज्यों के थे और इनमें 4 मृतक पड़ोसी देश नेपाल के भी थे, जो टूरिस्ट थे. 4 मृतक दिल्ली, 5 उत्तराखंड, 2 उत्तर प्रदेश, 3 झारखंड, 2 महाराष्ट्र, 2 असम के थे. वहीं कर्नाटक, वेस्ट बंगाल एवं दार्जलिंग का एक-एक व्यक्ति मृतकों में शामिला था. गोवा और केंद्र सरकार ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि गोवा के सभी अवैध नाइट बार के लाइसेंस चेक किए जाएंगे.

First published on: Dec 08, 2025 08:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.