Gandhi Vs Savarkar: राहुल गांधी के ‘गांधी Vs सावरकर’ वाले बयान पर दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक संग्राम जारी है। महाराष्ट्र में शिवसेना के दोनों खेमे सावरकर को अपना आदर्श और उन्हें महान बता रहे हैं। वहीं, दिल्ली में भाजपा और शिंदे गुट के सांसदों ने संसद में सावरकर की फोटो के साथ राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया। सांसद साक्षी महाराज ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है। रंजीत सावरकर ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी तो वे इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।
"अगर राहुल गांधी ने माफी नहीं मांगी तो उनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ करूंगा"
◆ वीर सावरकर के पोते @RanjitSavarkar का बयान #RanjitSavarkar | #RahulGandhi #VeerSavarkar pic.twitter.com/TGqgfN0gOJ
— News24 (@news24tvchannel) March 28, 2023
पूर्व सीएम हरीश रावत ने राहुल का किया बचाव
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सावरकर के बयान पर राहुल गांधी का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो कुछ कहा, वो ऐतिहासिक तथ्य है। इस मामले में कांग्रेस कोई हमलावर नहीं है, ये सिर्फ एक ऐतिहासिक तथ्य है, जो संदर्भ में है। हमारा उद्देश्य सिर्फ भाजपा को आइना दिखाना है।
राहुल गांधी ने जो कहा है वो ऐतिहासिक तथ्य है। कांग्रेस ने भी वीर सावरकर का सम्मान एक स्वतंत्र सेनानी के रूप किया। इस मामले में कांग्रेस कोई हमलावर नहीं है ये सिर्फ एक ऐतिहासिक तथ्य है जो संदर्भ में है। हमारा उद्देश्य सिर्फ भाजपा को आईना दिखना है: कांग्रेस नेता हरीश रावत, दिल्ली pic.twitter.com/sbo4j24XNR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
राउत फिर बोले- राहुल ने किया सावरकर का अपमान
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी ने सावरकर का अपमान किया है। यह मुद्दा सिर्फ उद्धव ठाकरे से जुड़ा नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के हर आदमी से जुड़ा मुद्दा है। सावरकर एक फ्रीडम फाइटर, सोशल रिफार्मर थे। हम कल भी कांग्रेस अध्यक्ष के घर के हुई बैठक में नहीं गए थे और आज भी नहीं गए। हम इस मुद्दे पर राहुल गांधी से बात करेंगे।
"राहुल गांधी ने सावरकर का अपमान किया, इसलिए हम कांग्रेस की बैठक में नहीं गए और आज भी नहीं जाएंगे"
◆ शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता @rautsanjay61 का बयान #VeerSavarkar | #RahulGandhi | Rahul Gandhi pic.twitter.com/ojM8rz6pcE
— News24 (@news24tvchannel) March 28, 2023
भाजपा युवा मोर्चा ने महाराष्ट्र में लगाए सावरकर के पोस्टर
राहुल गांधी के खिलाफ महाराष्ट्र में पोस्टर वार शुरू हो गया है। भाजपा युवा मोर्चा ने महाराष्ट्र में सावरकर के पोस्टर लगाए हैं। सोमवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि स्वतंत्र वीर सावकर जी का बार-बार जो अपमान राहुल गांधी कर रहे हैं, इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। स्वतंत्र वीर सावरकर का देश की आजादी के लिए जो योगदान है, ये सभी को पता है। उनका बार-बार अपमान करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं।
36 विधानसभाओं में निकलेगी सावरकर गौरव यात्रा
भाजपा के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने पूरे प्रदेश में वीर सावरकर गौरव यात्रा निकालने का ऐलान किया है। यह यात्रा 36 विधानसभाओं में निकाली जाएगी। इस दौरान विनायक दामोदर सावरकर के कामों और उनके त्याग के बारें में जनता को बताया जाएगा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई चे यशस्वी अध्यक्ष आदरणीय श्री @TajinderTiwana जी यांच्या वतीने मुंबईत ठिकठिकाणी #आम्ही_सारे_सावरकर चे बॅनर लावण्यात आले आहेत. 🔥🚩#मी_पण_सावरकर pic.twitter.com/v9OanbdwSu
— ठाकुर प्रणव सिंह 🇮🇳 (Modi ka Parivar) (@PranavSinghBjym) March 27, 2023
साक्षी महाराज बोले- राहुल जाएं काला पानी
यूपी में उन्नाव सीट से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि जब से नरेंद्र भाई मोदी जो अति पिछड़े वर्ग से आते हैं वे पीएम बने हैं तब से कांग्रेस बौखला गई है। पीएम पद राष्ट्र का है। कभी चोर तो कभी उनकी मां पर अपशब्द कहे गए। राहुल गांधी ने राष्ट्र का अपमान किया है। इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें राष्ट्र से क्षमा मांगना चाहिए।
राहुल गांधी के पुरखे भी सावरकर नहीं हो सकते हैं। चले जाइए काला पानी, वहां के सेलुलर जेल में बैठकर देखिए कि सावरकर क्या हैं? राहुल गांधी सावरकर के पैरों की धूल के बराबर भी नहीं है।
"राहुल गांधी सावरकर के पैर की धूल के बराबर भी नहीं है"
◆ BJP सांसद @drsakshimaharaj का बयान @kumarrgaurrav | #BJP | #RahulGandhi pic.twitter.com/EAx2duinBN
— News24 (@news24tvchannel) March 28, 2023
राहुल गांधी ने सांसदी जाने के बाद दिया था बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ मामले में सूरत कोर्ट ने 23 मार्च को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इसके एक दिन बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। फिर अगले दिन यानी 25 मार्च को दिल्ली में राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने पूछा था कि ऐसे मामले में कई बार शिकायतकर्ता माफी मांग लेते हैं, तो क्या आप भी माफी मांगेंगे? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा था कि मेरा नाम सावरकर नहीं है। मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफ़ी नहीं मांगते।