G20 Summit Rishi Sunak Akshardham Temple Visit : जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। बारिश के बीच ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। यहां दोनों युगल ने भगवान स्वामी नारायण का दर्शन किया।
अक्षरधाम मंदिर पहुंचने पर स्वामी नारायण मंदिर के मुख्य पुजारी ने दोनों ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति का स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने दोनों के यहां मुख्य मंदिर में ले जाकर पूजा कराया। खबरों के मुताबिक इस दौरान दोनों युगल ने मुख्य मंदिर के पीछे स्थित एक और मंदिर में जलाभिषेक भी किया।
ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति दोनों करीब एक घंटे तक मंदिर में रूके। इसके बाद दोनों युगल वहां से राजधाट के निकल निकल गए।
G 20 in India | United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak and his wife Akshata Murthy at Delhi's Akshardham temple.
(Source: Akshardham temple) pic.twitter.com/grda3GwCMt
— ANI (@ANI) September 10, 2023
ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति ने अक्षरधाम मंदिर में पूजा अर्चना की। इस पर मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने इनकी जमकर तारीफ की।
#WATCH उनकी पूजा बहुत (देर तक) रही और जो उनके साथ रहे वे कह रहे थे कि हमारे पास समय कम हैं लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा की… हमने उनको अक्षरधाम मंदिर दिखाया और उनको एक मॉडल भी दिया जिससे उनको मंदिर की याद रहे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं जिनको हमने… pic.twitter.com/WWrq8My2S8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
साथ ही अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि सनुक दंपत्ति एक राजनेता नहीं बल्की एक आम भक्त की तरह आए थे और भक्ति भाव में लीन दिखे।
#WATCH यह एक दम सच बात है। हमने जो आज देखा वह एक दम पूर्ण रूप से सच बात है। उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह सच में एक भक्त की थी। एक राजकीय नेता की नहीं थी। एक प्रधानमंत्री की नहीं थी: UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा कहे गए 'आई एम ए प्राउड हिंदू (मुझे हिंदू होने… pic.twitter.com/2FURiKSwCd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर दौरे और उनकी सुरक्षा को लेकर मंदिर के अंदर और बाहर बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे।
G 20 in India | United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak and his wife Akshata Murthy at Delhi's Akshardham temple.
(Source: Swaminarayan Akshardham's Twitter) pic.twitter.com/I8dwecv7pk
— ANI (@ANI) September 10, 2023
आपको बता दें कि ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक भारतवंशी हैं और वो लगातार कहते भी रहते हैं कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। आपको बता दें कि पिछले दिनों न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में ऋषि सुनक कहा कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। वो इसी तरह पला-बढ़े हैं और वो ऐसे ही है। ऋषि सुनक ने आगे कहा कि पिछले दिनों उन्होंने रक्षा बंधन का त्योहार भी मनाया था, लेकिन समय न होने के कारण जन्माष्टमी का त्योहार नहीं मना पाए था। ऐसे में उम्मीद है कि इसकी भरपाई किसी मंदिर में जाने से होगी। साथ ही उन्होंने कहा यही विश्वास उन्हें मजबूती देती है।
#WATCH | UK Prime Minister Rishi Sunak visits Delhi's Akshardham temple to offer prayers. pic.twitter.com/0ok7Aqv3J9
— ANI (@ANI) September 10, 2023
आपको बता दें कि G20 समिट में हिस्सा लेने भारत आए ऋषि सुनक कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला भारत दौरा है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें