नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि अब जब कांग्रेस उनके बारे में लगातार ट्वीट करती है तो उन्हें ऐसा लगता है कि वह राजनीतिक रूप से काफी आगे बढ़ चुकी हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘स्मृति कौन?’ एक समय था, लेकिन अब वह ‘रागा ईरानी’ हैं।
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए राग ईरानी कहा गया है। स्मृति ईरानी ने इसपर लिखा, ‘लगता है कोई कहीं परेशान है।’ ‘स्मृति कौन’ प्रियंका गांधी की स्मृति ईरानी पर उस प्रतिक्रिया का संदर्भ है जब 2014 में उन्होंने पहली बार अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। स्मृति ईरानी ने 2019 में राहुल गांधी को अमेठी से हराया था।
From Smriti who ? To राग ईरानी ! It seems I’ve come a long way politically for the grand old party to tweet incessantly about me. Seems someone somewhere is perturbed 😎 p.s.- it’s spelt इरानी 🙏 https://t.co/pjEAQQ7cqD
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) July 29, 2023
---विज्ञापन---
कांग्रेस मणिपुर पर स्मृति ईरानी की चुप्पी पर सवाल उठा रही है। बुधवार को कांग्रेस सांसद अमी याजनिक ने सवाल उठाया कि महिला मंत्री मणिपुर पर क्यों नहीं बोल रही हैं। इस पर स्मृति ईरानी ने कहा, “आपमें छत्तीसगढ़ पर चर्चा करने की हिम्मत कब होगी, बिहार में क्या हो रहा है इस पर चर्चा करने की हिम्मत आपमें कब होगी? हमें यह बताने की हिम्मत कब होगी कि कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं के साथ कैसे बलात्कार होता है।” आपमें यह बताने की हिम्मत कब होगी कि राहुल गांधी ने मणिपुर में कैसे आग लगा दी। कैबिनेट की महिला मंत्रियों पर संदेह मत कीजिए।”
‘स्मृति कौन?’
2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने स्मृति ईरानी को मैदान में उतार था। जब प्रियंका गांधी से उनके भाई राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनौती देने वाली स्मृति ईरानी के बारे में पूछा गया तो प्रियंका गांधी ने हंसते हुए जवाब दिया था कौन स्मृति। हालांकि 2019 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी से हराया।