---विज्ञापन---

देश

Aaj ka Mausam: जम्मू-कश्मीर में तापमान जमा देने वाला; पूरे उत्तर भारत में फैली ठंड

अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान -5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पुलवामा में न्यूनतम तापमान -3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 10, 2025 10:51
जम्‍मू कश्‍मीर का सबसे ठंडा शहर कौन सा रहा

बुधवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे उत्तरी राज्यों में ठंडी हवा चली और पहाड़ी राज्यों में कुछ जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया. कश्मीर में रात का टेम्परेचर फ़्रीजिंग पॉइंट से कई डिग्री नीचे चला गया और घाटी के कुछ हिस्सों में कोहरे की मोटी परत छाई रही. अधिकारिक तौर पर आई सूचना के अनुसार जम्मू और कश्मीर में गुलमर्ग सबसे ठंडी जगह रही, जहां पारा माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पुलवामा में माइनस 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. घाटी के बारामूला में न्यूनतम तापमान माइनस 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में पारा माइनस 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

आज 10 दिसंबर को जम्मू में ज्‍यादा से ज्‍यादा टेम्परेचर लगभग 24°C और कश्मीर (श्रीनगर) में 10°C रहेगा और कुछ इलाकों में कम से कम टेम्परेचर फ़्रीज‍िंग पॉइंट के पास या उससे भी नीचे रहेगा.

---विज्ञापन---

कश्‍मीर में पारा सबसे ज्‍यादा कहां ग‍िरा

  1. गुलमर्ग = -5.5°C
  2. बारामूला = -4.5°C
  3. शोपियां = -4.3°C
  4. कुपवाड़ा = -4.2°C
  5. पुलवामा = -3.7°C

इस बीच, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में जम्मू और कश्मीर में ज्‍यादातर मौसम सूखा रहने का अनुमान लगाया है, हालांकि कभी-कभी बादल छाए रहने की संभावना है और मौसम से जुड़ी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

12 दिसंबर को, IMD ने कम से कम माइनस 2 डिग्री और ज्‍यादा से ज्‍यादा 11 डिग्री के करीब टेम्परेचर रहने का अनुमान लगाया है. दिन की शुरुआत में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, जिसके बाद दोपहर या शाम को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे.

---विज्ञापन---

13 दिसंबर को, टेम्परेचर कम से कम माइनस 2 डिग्री और जयादा से ज्‍यादा 11 डिग्री के आसपास स्थिर रहने की उम्मीद है. शुरुआत में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और दिन चढ़ने के साथ-साथ आमतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

First published on: Dec 10, 2025 10:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.