Indira Gandhi Death Anniversary: देश आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘एकता दिवस’ के रूप में मना रहा है। आज ही पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि भी है। पूर्व प्रधानमंत्री और ‘आयरन लेडी’ के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की आज 38वीं पुण्यतिथि है।
आज ही के दिन 31 अक्टूबर 1984 में उनके सुरक्षा गार्डों ने ही गोलीमार उनकी हत्या कर दी थी। इंदिरा गांधी ने जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 में उनकी हत्या तक भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया।
इस मौके पर पूरा देश उन्हें अपने-अपने तरीके से नमन कर रहा है और उनकी कुर्बानियों को याद कर रहा है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व अन्य नेताओं ने शक्ति स्थल पहुंचकर इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।
Delhi | Congress president Mallikarjun Kharge, senior party leader and MP Sonia Gandhi and others pay tribute to former Prime Minister #IndiraGandhi at Shakti Sthal, on her death anniversary today. pic.twitter.com/DiM38kvPED
— ANI (@ANI) October 31, 2022
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तेलंगाना में सरदार पटेल और अपनी दादी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Congress MP Rahul Gandhi paid floral tributes to former Prime Minister #IndiraGandhi on her death anniversary and #SardarVallabhbhaiPatel on his birth anniversary, in Telangana during Bharat Jodo Yatra.
(Pics Source: AICC) pic.twitter.com/TCS4ao61c9
— ANI (@ANI) October 31, 2022
आपको बता दें कि 38 साल पहले पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें गोलियों से भून डाला था। जिसके बाद इंदिरा गांधी का एम्स में काफी देर तक इलाज चला। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।
Edited By