---विज्ञापन---

Indira Gandhi Death Anniversary: इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि आज, सोनिया, राहुल, खरगे ने दी श्रद्धांजलि

Indira Gandhi Death Anniversary: देश आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘एकता दिवस’ के रूप में मना रहा है। आज ही पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि भी है। पूर्व प्रधानमंत्री और ‘आयरन लेडी’ के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की आज 38वीं पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 31 अक्टूबर […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Feb 14, 2024 16:35
Share :
Indira Gandhi

Indira Gandhi Death Anniversary: देश आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘एकता दिवस’ के रूप में मना रहा है। आज ही पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि भी है। पूर्व प्रधानमंत्री और ‘आयरन लेडी’ के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की आज 38वीं पुण्यतिथि है।

आज ही के दिन 31 अक्टूबर 1984 में उनके सुरक्षा गार्डों ने ही गोलीमार उनकी हत्या कर दी थी। इंदिरा गांधी ने जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 में उनकी हत्या तक भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया।

---विज्ञापन---

इस मौके पर पूरा देश उन्हें अपने-अपने तरीके से नमन कर रहा है और उनकी कुर्बानियों को याद कर रहा है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व अन्य नेताओं ने शक्ति स्थल पहुंचकर इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तेलंगाना में सरदार पटेल और अपनी दादी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आपको बता दें कि 38 साल पहले पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें गोलियों से भून डाला था। जिसके बाद इंदिरा गांधी का एम्स में काफी देर तक इलाज चला। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 31, 2022 08:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें