कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी और बेटी को हिरासत में लिया है। बेंगलुरु पुलिस दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है। आरोप है कि पत्नी और बेटी ने मिलकर पूर्व अधिकारी को चाकुओं से गोदा। पूर्व डीजीपी के बेटे ने भी दोनों के खिलाफ गहरा संदेह व्यक्त किया है। मामले में कुछ नई बातें भी सामने आई हैं। पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी ने अपने पति पर जहर देने का संदेह जताया था। पल्लवी ने कहा था कि उसे घर में बंधक बनाकर रखा गया है। उनके पति के लोग हर जगह पीछा करते हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी ने आईपीएस अधिकारियों के एक व्हाट्सऐप ग्रुप में मैसेज डाले थे। इनमें अपने पति और 1981 बैच के IPS अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।
यह भी पढ़ें:‘हमारी खुद की आलोचना हो रही, हम कैसे दखल दें?…’, एडल्ट कंटेंट रोकने के मामले में SC की टिप्पणी
मैसेज में कहा गया था कि उनके पति का रिवॉल्वर तुरंत जब्त किया जाए। मेरी हालत एक बंधक जैसी हो चुकी है। मैं जहां भी जाती हूं, ओमप्रकाश के एजेंट मेरा पीछा करते हैं। पत्नी ने एक और मैसेज में आरोप लगाया था कि 68 साल के उनके पति ने उनको जहर दिया था। मैं कई सालों से उनसे अलग होने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। मैं जहां भी जाती हूं, उनको खाने और पानी में जहर मिलाकर दिया जाता है। घर के नौकरों से ओमप्रकाश उनको जहर दिलवाते हैं।
Police probing former #Karnataka DGP #OmPrakash‘s murder case have learnt that his wife #Pallavi threw chilli powder on his face before stabbing him to death, sources said. Police have detained Pallavi as she emerged as a key suspect in the murder case.
---विज्ञापन---Along with her, their… pic.twitter.com/LKmEddroOd
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) April 21, 2025
सिजोफ्रेनिया से पीड़ित हैं पल्लवी
ओमप्रकाश से उनकी बेटी क्रुति भी पीड़ित है। अब वह इस मामले में चुप नहीं बैठ सकती है। वहीं, पुलिस क्रुति से पूछताछ कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि हत्या में उसकी भूमिका भी हो सकती है। वहीं, अब तक की जांच में पता लगा है कि पल्लवी सिजोफ्रेनिया समेत कई मानसिक बीमारियों से ग्रस्त हैं। बेटे के अनुसार वह अवसाद से ग्रस्त थीं, लेकिन ग्रुप में डाले गए संदेशों को सही नहीं माना जा सकता। पल्लवी ने हत्या से पहले ओमप्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका था।
जमीन को लेकर था विवाद
मूल रूप से बिहार के रहने वाले ओमप्रकाश रविवार को अपने बेंगलुरु स्थित आवास पर मृत मिले थे। HSR लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला आवास के ग्राउंड फ्लोर पर खून से लथपथ शव मिला था। सूत्रों के मुताबिक तीखी बहस के बाद पल्लवी ने ओमप्रकाश पर हमला किया था। ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद पल्लवी ने अपने दोस्त को वीडियो कॉल कर कहा था कि मैंने राक्षस को मार दिया है। बताया जा रहा है कि दांदेली में पड़ती एक जमीन को लेकर दोनों में विवाद था।
यह भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने, चीन से व्यापारिक तनाव; जेडी वेंस का भारत दौरा कितना अहम?