कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश के हत्या मामले में लगातार चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। पुलिस ने हत्या के आरोप में उनकी पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया है। पल्लवी ने अपने पति को लेकर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। पल्लवी के अनुसार उनके पति बेटी को नशा देने लगे थे। पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तारी के बाद पल्लवी ने कहा कि पूर्व पुलिस अधिकारी उनकी बेटी कृति को ड्रग्स देने लगे थे। बेटी का फोन भी हैक कर लिया गया था। ओमप्रकाश के बेटे कार्तिकेश के अनुसार मां पल्लवी और बहन कृति का भूमिका हत्या के मामले में है। 68 साल के पूर्व डीजीपी का खून से लथपथ शव उनके आवास पर मिला था।
पल्लवी ने किया सबूतों का दावा
पल्लवी ने आरोप लगाए हैं कि ओमप्रकाश बेटी के दिमाग को निशाना बना रहे थे, इसलिए उसे नशा देने लगे थे। बेटी रोज मर रही थी, वह असुरक्षित थी। यहां तक कि उसके लैपटॉप, सभी डिवाइस हैक कर लिए थे। इन सब बातों को लेकर उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। बेटी उनके खिलाफ आवाज न उठा सके, इसलिए ऐसा किया जा रहा था। रिपोर्ट के अनुसार पल्लवी ने दावा किया कि संपत्ति को लेकर ओमप्रकाश उनके खिलाफ काम कर रहे थे। उन लोगों को मानसिक रूप से अस्थिर करने की साजिश रची गई थी। पति हमेशा बहू और बेटे का पक्ष लेते थे।
Police probing former #Karnataka DGP #OmPrakash‘s murder case have learnt that his wife #Pallavi threw chilli powder on his face before stabbing him to death, sources said. Police have detained Pallavi as she emerged as a key suspect in the murder case.
Along with her, their… pic.twitter.com/LKmEddroOd
---विज्ञापन---— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) April 21, 2025
जमीन विवाद या कुछ और…
पुलिस मामले में इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद है या कुछ और। प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि ओमप्रकाश पर 8 से 10 वार किए गए थे। हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद सामने आया है। पूर्व डीजीपी की सुरक्षा में तैनात एक अधिकारी ने दावा किया है कि ओमप्रकाश और पल्लवी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। पिछले कुछ दिन से तो विवाद काफी बढ़ गया था। बता दें कि 2015 में ओमप्रकाश को कर्नाटक का डीजीपी नियुक्त किया गया था। सामने ये भी आया था कि दांडेली में पूर्व डीजीपी ने कुछ जमीन खरीदी थी। पल्लवी यह जमीन अपने नाम करने का दबाव बना रही थी।
यह भी पढ़ें:Highest FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट पर कुछ ज्यादा ऑफर कर रहे ये बैंक, 8.10% तक मिल रहा ब्याज
यह भी पढ़ें:SBI ही नहीं, इन सरकारी बैंकों ने भी सस्ता कर दिया लोन, जानें क्या हैं लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स