Flight Baggage Rules: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक्स्ट्रा लगेज को लेकर सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट एयरलाइंस के 4 कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस दौरान एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी टूट गई। वहीं दूसरे का जबड़ा टूट गया। तीसरे को इतना पीटा की वह बेहोश हो गया। इसके बाद भी पीटता रहा। वहीं चौथे कर्मचारी के नाक से खून निकलने लगा। घटना 26 जुलाई की है।
एयरलाइन ने सेना के अधिकारी को नो फ्लाइंग लिस्ट में डाल दिया है। वहीं सेना ने भी संज्ञान लेने की बात कही है। एयरपोर्ट पर अक्सर एक्सट्रा लगेज और उसके चार्जेज को लेकर विवाद होते रहते हैं। कई बार ग्राहक नियमों का पता न होने की वजह से कर्मचारियों से झगड़ते नजर आते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आप उड़ान में कितने किलो सामान ले जा सकते हैं। इसको लेकर क्या नियम-कायदे हैं?
दिसंबर 2024 में बदले थे नियम
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की ओर से विमान में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। जिसके अनुसार यात्री अपने बैग में सिर्फ 7 किलोग्राम तक का सामान ही ले जा सकता है। दिसंबर 2024 में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो और सीआइएसएफ की ओर से हैंड बैग और लगेज को लेकर नियम तय किए गए थे। अब डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में यात्री को एक ही बैग ले जाने की इजाजत होगी। जिसमें हैंड बैग भी शामिल है।
ये भी पढ़ेंः स्पाइसजेट के कर्मचारी का मुंह तोड़ने वाले सैन्य अधिकारी को तगड़ा झटका, FIR और विभागीय जांच शुरू
लगेज की अलग-अलग है लिमिट
बता दें कि यह लिमिट इकोनॉमी और प्रीमियम इकोनॉमी वाले यात्रियों पर लागू होती है। वहीं प्रथम श्रेणी और बिजनेस क्लास में यात्रा करने वाले यात्री 10 किलो तक का हैंडबैग अपने साथ ले जा सकते हैं। इसके अलावा हैंडबैग की साइज को लेकर भी नियम तय किए गए हैं। नियमों के अनुसार एक यात्री के हैंड बैग की ऊंचाई 55 सेमी. और लंबाई 40 सेमी., चौड़ाई 20 सेमी. होनी चाहिए। अगर यात्री इस मानक साइज से ज्यादा लगेज और तय वजन से ज्यादा का सामान लेकर जाते हैं तो उन्हें एडिशनल चार्ज देना पड़ता है। ये एडिशनल चार्ज सभी कंपनियों के अलग-अलग होते हैं। जैसे एयर इंडिया एडिशनल लगेज पर प्रति एक किलो के 600 रुपये चार्ज करता है।
सैन्य अधिकारी को भी स्पाइसजेट के अधिकारियों ने तय मानक से अधिक लगेज होने के कारण रोका और एडिशनल पेमेंट करने को कहा। इस पर अधिकारी भड़क गया और उसने कर्मचारियों को इतना पीटा कि एक की रीड की हड्डी ही टूट गई।
ये भी पढ़ेंः एयरपोर्ट पर रोका तो स्पाइसजेट के कर्मचारी का तोड़ दिया मुंह, सेना के अधिकारी का ‘तांडव’