Farooq Abdullah will Join NDA?: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को इंडिया गठबंधन को झटका दिया है। उन्होंने अपने बयान में स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में नेशनल कॉन्फ्रेंस किसी से सीट शेयरिंग नहीं करेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी। वहीं, मीडिया के पूछने पर की क्या वह फिर NDA का हिस्सा बनेंगे उन्होंने इससे इनकार नहीं किया।
#WATCH | Srinagar: On elections in J&K and seat sharing, National Conference Chief Farooq Abdullah says, "I think that elections in both states will be held with the Parliamentary elections. As far as seat sharing is concerned, NC will contest alone and there's no doubt about… pic.twitter.com/e2pLpX3YVB
— ANI (@ANI) February 15, 2024
सीट शेयरिंग पर इंडिया गठबंधन से बातचीत फेल
मीडिया को दिए बयान में वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर उनकी इंडिया गठबंधन के घटक दलों से बातचीत फेल हो चुकी है। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि मैं यह साफ करना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि हो सकता है कि रियासत (कश्मीर) में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक-साथ होंगे।
पहले रह चुके हैं NDA का हिस्सा
यहां आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में नेशनल कॉन्फ्रेंस NDA का हिस्सा थी। NDA में फिर जाने के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार भी नहीं किया है। मीडिया के पूछने पर उन्होंने कहा है कि मुझे देश बनाने के लिए जो करना पड़ेगा, वो करूंगा। संवाददाताओं ने जब यह पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बुलाने पर आप उनसे मुलाकात करेंगे, उनका कहना था कि जब वो बुलाएंगे तो कौन उनसे बात नहीं करना चाहेगा। राजनीतिक गलियारों में इसके बाद फिर उनके एनडीए का हिस्सा बनने की संभावनाओं पर चर्चा होने लगी है।
क्या ED के समन से डर गए फारूक अब्दुल्ला?
जानकारी के अनुसार बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फारूक अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था। बता दें इससे पहले ईडी फारूक अब्दुल्ला को 11 जनवरी को भी पूछताछ के लिए बुला चुकी है। यहां आपको बता दें कि फारूक अब्दुल्ला के बयान के नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मीडिया के सामने आकर स्पष्ट किया कि वह इंडिया गठबंधन का अभी भी हिस्सा हैं। केवल सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन से बात नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पहले ही लोकसभा चुनावों में अकेले लड़ने की बात कह चुकी है।
#WATCH | ON NC Chief Farooq Abdullah's statement that NC will contest the elections alone, Former CM and JKNC Vice President Omar Abdullah says, " National Conference was a member of INDIA alliance and we continue to be a member of INDIA alliance. On the seat sharing, we have… pic.twitter.com/m281yFcILM
— ANI (@ANI) February 15, 2024
क्या टूट के कागार पर इंडिया गठबंधन?
हाल ही में बिहार में सीएम नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए में फिर शामिल हुए हैं। इससे पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। वहीं, वेस्ट बंगाल में पहले ही टीएमसी नेता और सीएम ममता बनर्जी किसी पार्टी से सीट शेयरिंग से इनकार कर चुकी हैं। उधर, रालोद नेता जयंत चौधरी ने एनडीए के साथ चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।