---विज्ञापन---

X और केंद्र के बीच फिर बढ़ सकता है तनाव, क्या इस आदेश को मानेगी कंपनी?

X Centre Government Tensions: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स' और केंद्र सरकार के बीच तनाव बढ़ सकता है। X का कहना है कि केंद्र ने उसे कुछ अकाउंट्स और लिंक्स को हटाने का आदेश दिया है, जिसे न मानने पर जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Feb 22, 2024 14:27
Share :
X Centre government tensions
X और केंद्र सरकार के बीच फिर से बढ़ सकती है टेंशन, यह है वजह

Farmers Protest Kisan Andolan X Centre Government Tensions: केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच सोशल मीडिया कंपनी ‘एक्स’ ने बड़ा दावा किया है। ‘एक्स’ का कहना है कि सरकार ने उसे कुछ खातों और लिंक को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। ऐसा नहीं करती है तो कंपनी और उसके कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई जेल और जुर्माना के रूप में हो सकती है।

बढ़ सकता है तनाव

X के दावे से कंपनी और केंद्र सरकार के बीच तनाव और बढ़ सकता है। कंपनी ने 2022 में अकाउंट्स को बंद करने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दायर किया था। हालांकि, फैसला उसके खिलाफ रहा था। गुरुवार को X के ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स हैंडल से किए गए पोस्ट में कंपनी ने कहा कि कानूनी प्रतिबंधों की वजह से हम आदेशों को पब्लिश नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि उन्हें सार्वजनिक करना पारदर्शिता के लिए जरूरी है।

---विज्ञापन---

किन खातों को ब्लॉक करने का मिला आदेश?

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, जिन अकाउंट्स को सरकार ने ब्लॉक करने के आदेश दिए हैं, उनमें से ज्यादातर अकाउंट किसान आंदोलन के पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं। इस महीने के शुरुआत में गृह मंत्रालय ने फेसबुक, X और इंस्टाग्राम पर सैकड़ों खातों और लिंक को ब्लॉक करने का आदेश दिया था। एक्स का कहना है कि हम इन अकाउंट्स और पोस्ट को भारत में रोक देंगे, लेकिन हम इन कार्रवाईयों से सहमत नहीं हैं। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन होगा।

X के बयान की समीक्षा कर रही सरकार 

आईटी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार X के बयान की समीक्षा कर रही है और जल्द ही इस पर जवाब देगी। वहीं, X ने कहा कि उसने उन यूजर्स को नोटिस भेजा है, जिनके अकाउंट सरकार के आदेशों के कारण प्रभावित हुए हैं। कंपनी का कहना है कि भारत सरकार के खातों को रोकने के आदेश को चुनौती देने वाली एक रिट अपील लंबित है। हमने अपनी नीतियों के अनुसार प्रभावित यूजर्स को इन कार्रवाइयों की जानकारी भी दी है।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच पहली बार बोले PM मोदी, कही यह बड़ी बात

X के लिए प्रमुख बाजार है भारत

बता दें कि X के लिए भारत एक प्रमुख बाजार है। यहां उसके तीन करोड़ यूजर्स हैं। केंद्र के साथ उसके रिश्तों में कड़वाहट 2021 में किसानों के विरोध प्रदर्शन से शुरू हुई। केंद्र ने X से करीब 1200 अकाउंट्स को हटाने के लिए कहा था, जिनसे खालिस्तान के पक्ष में पोस्ट किए जा रहे थे। इससे पहले, सरकार ने X से 250 अकाउंट्स को हटाने के लिए कहा था, जिसमें किसानों के विरोध प्रदर्शन की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार भी शामिल थे।

केंद्र की सख्ती पर नरम हुआ X

X ने उस समय कुछ अकाउंट्स को ब्लॉक किया था, लेकिन बाद में सभी को अनब्लॉक कर दिया। इससे आईटी मंत्रालय की टेंशन बढ़ गई। बाद में, उसने केंद्र से स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि वह पत्रकारों, नेताओं और एक्टिविस्ट के अकाउंट्स को बैन नहीं करेगा, क्योंकि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा। हालांकि, X का यह जवाब सरकार को पसंद नहीं आया। उसने कहा कि कंपनी कोर्ट की भूमिका नहीं निभा सकती। इस पर X ने नरमी बरतते हुए मौजूदा राज्यसभा सांसद और सपा नेता सुखराम सिंह यादव समेत कई लोगों के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था।

एलन मस्क ने भारतीय नियमों को बताया था सख्त

गौरतलब है कि एलन मस्क ने जब X का अधिग्रहण किया था तो उन्होंने भारत के नियमों को काफी सख्त बताया था। उन्होंने कहा था कि वे कर्मचारियों को जेल भेजने का जोखिम उठाने की जगह नियमों का पालन करना पसंद करेंगे।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच पर क्यों लगा ब्रेक? केंद्रीय मंत्री ने आंदोलन पर दिया बड़ा बयान

HISTORY

Edited By

Achyut Kumar

First published on: Feb 22, 2024 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें