Farmers Protest : पंजाब के किसान दिल्ली जाने पर अड़े हैं, लेकिन पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान और पुलिस कर्मी आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच जमकर टकराव हुआ, जिसमें एक किसान की मौत होने की खबर आ रही है। हालांकि, हरियाणा पुलिस ने किसान की मौत से इनकार कर दिया है।
किसान और सरकार के बीच चार बार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। ऐसे में किसानों ने एक बार फिर दिल्ली चलने का ऐलान किया। इसी क्रम में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ दिल्ली चल पड़े हैं। खनौरी बॉर्डर पर पहले से तैनात हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की, जिससे वहां हालात बिगड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें : Farmers Protest: शंभु बॉर्डर पर बवाल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, सरकार बोली- आओ बातचीत करें
"According to the information received so far, no farmer has died today. This is just a rumour. There is information about two policemen and one protestor being injured at Data Singh-Khanori border," says Haryana Police on farmers' protest. pic.twitter.com/tgkF8gZw4G
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 21, 2024
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और रबर बुलेट्स दागी
पुलिस ने किसानों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और रबर बुलेट्स दागी, जिसमें कई किसान जख्मी हो गए। इस टकराव में एक किसान की मौत होने की सूचना आ रही है। मृतक किसान की पहचान शुभकर्मन सिंह (24) के रूप में हुई है। शव को पटियाला राजिंद्र हॉस्पिटल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : क्या अब दिल्ली में नहीं दिखेंगे किसानों के ट्रैक्टर? HC ने दिए सख्त निर्देश
हरियाणा पुलिस ने बताया- किसी की मौत नहीं हुई है
हरियाणा पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अभी तक की जानकारी के मुताबिक किसान आंदोलन में आज किसी भी किसान की मौत नहीं हुई है। यह सिर्फ एक अफवाह है। दाता सिंह- खनौरी बॉर्डर पर दो पुलिसकर्मियों और एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना आई है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
#WATCH | On farmers' protest, Bharatiya Kisan Union (BKU) leader Rakesh Tikait in UP's Meerut says, "This movement will continue, a solution can be found only through dialogue… SKM (Samyukt Kisan Morcha) will meet tomorrow and decide what to do." pic.twitter.com/u0WSTBVnsW
— ANI (@ANI) February 21, 2024
यह भी पढ़ें : Farmers Protest: सरकार ने किसानों की 10 मांगें मानीं, 3 पर फंसा पेंच, नेताओं का ऐलान- बात न बनी तो कल दिल्ली कूच
किसानों का आंदोलन जारी रहेगा : राकेश टिकैत
किसानों के प्रदर्शन को लेकर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने मेरठ में कहा कि किसानों का यह आंदोलन जारी रहेगा। बातचीत से ही समाधान निकल सकता है। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) कल बैठक करेगा और तय करेगा कि आगे क्या करना है।