---विज्ञापन---

देश

FPOs योजना से सालाना 10 करोड़ का टर्नओवर, अब सरकार बना रही नई योजना

Centre’s FPO Scheme: केंद्र सरकार की 10,000 FPOs बनाने की पहल सफल रही है, जिसमें 1,100 एफपीओ का कारोबार 1 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। 340 का कारोबार 10 करोड़ रुपये से अधिक है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shabnaz Updated: Jul 22, 2025 13:55
Farmer Producer Organizations Scheme
Photo Credit- Social Media

Centre’s FPO Scheme: केंद्र सरकार द्वारा 10,000 से ज्यादा किसान उत्पादक संगठन (FPO) स्थापित करने की कोशिशें पिछले चार सालों की मेहनत के बाद सफल होती दिख रही हैं। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने जो आंकड़े जमा किए हैं, उनका हवाला देते हुए बताया कि फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ‘लगभग 1100 या 11 फीसदी FPO ने 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, 1,100 FPO में से 340 ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है।

डिजिटल प्लेटफार्मों से हो रहा संचालन

FI रिपोर्ट में कहा गया है कि इन FPO की वृद्धि ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC), इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) और सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GEM) जैसे डिजिटल प्लेटफार्मों के जरिए इसे चलाया जा रहा है। FI रिपोर्ट में आगे कहा गया कि ‘अधिकारी ने कहा कि अब सरकार इन हाई परफॉर्मेंस करने वाले FPO को पुरस्कृत करने की प्लानिंग की जा रही है। जिससे दूसरे ऐसे संगठनों को प्रोत्साहन मिल सके।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: MIG-21: लड़ाकू विमान मिग-21 की सेवाएं खत्म, 62 साल बाद भारतीय वायुसेना देगी विदाई

योजना में कैसे मिलती है मदद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 फरवरी, 2020 को 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के गठन और संवर्धन के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना की शुरुआत की थी। इस योजना को 2027-28 तक 6,865 करोड़ रुपये के बजट खर्च के साथ शुरू किया गया था। इस योजना में जुड़ रहे हर नए FPO को पांच साल की अवधि के लिए सहायता दी जाती है। हर एफपीओ को तीन सालों के लिए प्रबंधन लागत के लिए 18 लाख रुपये की फाइनेंशियल मदद दी जाती है।

---विज्ञापन---

FPO योजना क्या है?

किसान उत्पादक संगठन (FPO) किसान-उत्पादकों के संगठनों के लिए है। यह कंपनी अधिनियम के भाग IXA के तहत या संबंधित राज्यों के सहकारी समिति अधिनियम के तहत पंजीकृत होता है। इससे किसानों को काम करने के लिए मदद दी जाती है। इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के कृषि एवं सहकारिता विभाग ने लघु कृषक कृषि व्यवसाय संघ (SFAC) को एफपीओ के गठन में राज्य सरकारों को सहयोग देने का काम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: UPI Payment से भारत में हर महीने कितनी ट्रांसजेक्शन? IMF की ताजा रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े

First published on: Jul 22, 2025 01:55 PM

FPO
संबंधित खबरें