सोशल मीडिया पर इन दिनों एक इन्फोग्राफिक खूब वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धों में किसे ज्यादा नुकसान हुआ। इस इन्फोग्राफिक में एक फेमस न्यूज चैनल का लोगो भी दिखाई दे रहा है, जिससे ऐसा लगता है कि यह जानकारी एक भरोसेमंद स्रोत से आई है। लेकिन प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इसे पूरी तरह से झूठा बताया है। PIB के फैक्ट चेक में कहा गया है कि इस न्यूज चैनल ने ऐसा कोई इन्फोग्राफिक न तो प्रकाशित किया है और न ही इसका प्रसारण किया है। यह सिर्फ एक फर्जी और भ्रामक जानकारी है, जिसे सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है।
PIB ने किया फर्जी जानकारी का खुलासा
PIB ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस इन्फोग्राफिक को एक प्रोपेगेंडा अभियान का हिस्सा बताया है। इसमें बताया गया है कि युद्ध में भारत और पाकिस्तान को हुए नुकसान की तुलना की गई है, लेकिन यह आंकड़े और जानकारी गलत हैं। PIB ने यह भी चेतावनी दी है कि लोग ऐसी भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें और किसी भी खबर को शेयर करने से पहले उसकी सच की जांच जरूर करें। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें।
🚨An infographic is doing the rounds on social media with @CNN‘s logo#PIBFactCheck
✅This infographic is #fake and part of the propaganda campaign.
---विज्ञापन---✅#CNN never ran any such story or infographic comparing losses #IndiafightsPropaganda pic.twitter.com/srlYVUf3Xu
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 12, 2025
ऑपरेशन सिंदूर से पाक को हुआ भारी नुकसान
भारत के लिए ऑपरेशन सिंदूर एक बड़ी सफलता साबित हुआ है। इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और पाकिस्तान के 35-40 सैनिक भी ढेर हुए। भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस हमले में पाकिस्तान के कुछ फाइटर जेट भी गिराए गए। भारतीय आकाश एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों का मजबूती से जवाब दिया और दुश्मन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
न्यूक्लियर इंस्टॉलेशन पर नहीं हुआ कोई हमला
एयर मार्शल भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के न्यूक्लियर इंस्टॉलेशन पर कोई हमला नहीं किया। उन्होंने बताया कि किराना हिल्स पर हमले की जो अफवाहें हैं, वे पूरी तरह से झूठी हैं। भारतीय वायुसेना ने अपने ऑपरेशन में आतंकवादियों के खिलाफ सटीक और असरदार तरीके से बड़ी सफलता हासिल की। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने अपने सैन्य अभियान में पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता से काम किया है।