---विज्ञापन---

देश

Exclusive: गोवा अग्निकांड के बाद मुंबई में होटलों-पब और क्लबों पर ताबड़तोड़ एक्शन शुरू

टीम का मुख्य फोकस अग्निशमन उपकरण कार्यरत हैं या नहीं, इमरजेंसी एग्जिट अवरोध मुक्त हैं या नहीं फायर कंप्लायंस सर्टिफिकेट वैध है या नहीं, बेसमेंट या टेरेस पर अवैध गतिविधि तो नहीं या अन्य किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर स्टॉप-वर्क नोटिस,भारी जुर्माना या सीलिंग एक्शन किया जाएगा.

Author Written By: Indrajeet Singh Updated: Dec 10, 2025 19:17

गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगो की मौत के बाद मुम्बई महानगरपालिका और फायर ब्रिगेड की टीम ने ताबड़तोड़ सरप्राइस निरीक्षण शुरू कर दिया है. साउथ सेंट्रल मुम्बई के जिस कमला मिल के क्लब में वर्ष 2017 में भीषण आग लगी थी और 14 लोगो की मौत हुई थी उसी कमला मिल के बगल की फिनिक्स मिल के कई फूड जॉइंट्स में बीएमसी और मुम्बई फायर ब्रिगेड की टीम ने जॉइंट सरप्राइज विजिट किया.

गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद अब मुंबई में बीएमसी एक्शन मोड में आ गई है.गोवा जैसी दुर्घटना दोबारा न हो, इसके लिए बीएमसी ने शहर के क्लब्स, पब्स और रेस्टोरेंट्स में सरप्राइज फायर सेफ्टी इंस्पेक्शन शुरू कर दिया है. बीएमसी की फायर कंप्लायंस सेल आज से एक्शन मोड में आ गई है. आज से मुम्बई के अलग अलग क्लब्स,फ़ूड जॉइंट,पब और बार रेस्टोरेंट में सरप्राइज विजिट शुरू कर दिया गया है.

---विज्ञापन---

आज परेल इलाके में कई क्लब्स और पब्स पर अचानक फायर सेफ्टी चेक किए गए. दरअसल, मुंबई में वर्ष 2017 के कमला मिल अग्निकांड, जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी, उसके बाद बीएमसी ने स्पेशल फायर कंप्लायंस सेल गठित की थी.इस सेल में फायर विभाग,हेल्थ विभाग,बिल्डिंग एंड फैक्ट्री विभाग,अतिक्रमण विभाग और बीएमसी के वार्ड अधिकारी शामिल हैं.

यही टीम अब गोवा क्लब अग्निकांड के बाद एक बार फिर सक्रिय हो गई है.आज परेल के कई प्रतिष्ठानों में फायर ऑडिट, इमरजेंसी एग्ज़िट, अग्निशमन उपकरण, स्प्रिंकलर सिस्टम, इलेक्ट्रिकल पैनल और तमाम लाइसेंस की जांच की गई.इस औचक निरीक्षण टीम में शामिल थे,बीएमसी हेल्थ विभाग के मेडिकल हेल्थ ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र मोहिते,मुंबई फायर ब्रिगेड के सीनियर स्टेशन ऑफिसर आर. वी. राणे,बीएमसी G–South वार्ड के बिल्डिंग फैक्ट्री विभाग के सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर – रमेश
साथ में अतिक्रमण विभाग की टीम भी मौजूद रही.

---विज्ञापन---

नए साल के जश्न समारोह के मद्देनजर बीएमसी ने शहर भर में होटल, रेस्टोरेंट, नाइट क्लब, पब, बैंक्वेट हॉल और सभी भीड़भाड़ वाले स्थलों पर फायर और हेल्थ कंप्लायंस का विशेष जांच अभियान शुरू किया है. टीम का मुख्य फोकस अग्निशमन उपकरण कार्यरत हैं या नहीं, इमरजेंसी एग्जिट अवरोध मुक्त हैं या नहीं फायर कंप्लायंस सर्टिफिकेट वैध है या नहीं,बेसमेंट या टेरेस पर अवैध गतिविधि तो नहीं, लाइसेंस और ऑक्यूपेंसी नॉर्म्स का पालन, इलेक्ट्रिकल पैनल व किचन सेफ्टी मानक,बीएमसी ने साफ किया कि किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर स्टॉप-वर्क नोटिस,भारी जुर्माना या सीलिंग एक्शन किया जाएगा.

बीएमसी और फायर ब्रिगेड के अफसरों ने कहा कि… “नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, सभी प्रतिष्ठानों को फायर सेफ्टी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.नागरिकों से भी अनुरोध है कि किसी भी क्लब या रेस्टोरेंट में प्रवेश से पहले इमरजेंसी एग्ज़िट पर ध्यान रखें,और संदिग्ध स्थितियों में 101 पर तुरंत सूचना दें.गोवा की दर्दनाक घटना के बाद मुंबई प्रशासन किसी भी जोखिम को लेने के मूड में नहीं है.न्यू ईयर ईव से पहले शहर के सभी प्रमुख इलाकों में ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे.

बीएमसी और मुम्बई फायर ब्रिगेड ये अभियान पूरे दिसंबर महीने तक जारी रखेगा.मुम्बई में 3 हजार से ज्यादा बड़े फ़ूड जॉइंट्स,क्लब्स,रेस्टोरेंट, पब और रेस्ट्रो बार है.मुम्बई में कुल 26 बीएमसी वार्ड है ऐसे में हर वार्ड में अब ये फायर कॉम्प्लायंस सेल गठित किया गया है और ये 15 से 20 अफसरों की टीम एक साथ सरप्राइज विजिट और इंस्पेक्शन को अंजाम देती है . लापरवाही पाए जाने पर तुरन्त मालिक को नोटिस दी जाती है और सीरियस अफ़ेंस होने पर उनका लायसेंस रद्द किया जाता है.एक अनुमान के अनुसार मुम्बई में दिसंबर महीने में नया साल मनाने दुनियाभर से हजारों सैलानी आते है.

First published on: Dec 10, 2025 07:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.