---विज्ञापन---

Nepal PM India Visit: ‘नेपाल को 10 हजार मेगावाट बिजली देगा भारत…’ पीएम मोदी ने किया ऐलान, रेल-रामायण सर्किट पर भी अहम करार

Nepal PM India Visit: भारत पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने गुरुवार को दिल्ली में स्थित हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच काफी गर्मजोशी दिखी। इसके बाद दोनों प्रधानमंत्रियों के साथ प्रतिनिधि मंडल स्तर की बैठक हुई। इस दौरान अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, शिक्षा क्षेत्र […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 2, 2023 15:23
Share :
Nepal PM India Visit, Pushpa Kamal Dahal Prachanda, Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi and Nepal Prime Minister Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’ (1)

Nepal PM India Visit: भारत पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने गुरुवार को दिल्ली में स्थित हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच काफी गर्मजोशी दिखी। इसके बाद दोनों प्रधानमंत्रियों के साथ प्रतिनिधि मंडल स्तर की बैठक हुई। इस दौरान अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, शिक्षा क्षेत्र और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर मंथन किया गया।

पीएम मोदी और उनके समकक्ष प्रचंड ने संयुक्त रूप से भारत और नेपाल के बीच मोतिहारी-अमलेखगंज तेल पाइपलाइन के फेज-2 का शिलान्यास किया। रेलवे के कुर्था-बीजलपुरा खंड की ई-योजना का भी अनावरण किया। दोनों प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक भारतीय रेल कार्गो ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम प्रचंड ने पीएम मोदी को नेपाल आने का न्योता दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान, 1 करोड़ परिवारों तक पहुंचेगी पार्टी

मैंने नेपाल को दिया था हिट फॉर्मूला

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है, 9 साल पहले, 2014 में, कार्यभार संभालने के तीन महीने के भीतर मैंने नेपाल की अपनी पहली यात्रा की थी। उस समय मैंने भारत-नेपाल संबंधों के लिए एक ‘हिट’ फार्मूला दिया था- हाई& ways, आई-ways, और ट्रांस-ways। मैंने कहा था कि भारत और नेपाल के बीच ऐसे संपर्क स्थापित करेंगे कि हमारे बॉर्डर्स, हमारे बीच barriers न बने

ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi In US: ‘सेक्युलर पार्टी है मुस्लिम लीग…’, अमेरिका में बोले राहुल गांधी, बीजेपी ने कहा- ‘ये कहना आपकी मजबूरी’

10 साल में 10 हजार मेगावाट बिजली करेंगे आयात

पीएम ने कहा कि नेपाल के लोगो के लिए, नए रेल रूट्स के साथ साथ, भारत के इनलैंड वॉटरवेस की सुविधा का भी प्रावधान किया गया है। आज मैंने और प्रधान मंत्री प्रचण्ड जी ने भविष्य में अपनी पार्टनरशिप को सुपरहिट बनाने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। आज ट्रांजिट अग्रीमेंट संपन्न किया गया है। आज भारत और नेपाल के बीच ‘लॉन्ग टर्म पावर ट्रेड एग्रीमेंट’ संपन्न हुआ है। इसमें हमने आने वाले 10 वर्षों में नेपाल से 10 हज़ार मेगावाट बिजली आयात करने का लक्ष्य रखा है।

रामायण सर्किट परियोजना में आएगी तेजी

पीएम माेदी ने कहा कि भारत और नेपाल के धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत पुराने और मजबूत हैं। इस सुन्दर कड़ी को और मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री प्रचण्ड जी और मैंने निश्चय किया है कि रामायण सर्किट से संबंधित परियोजनाओं में तेजी लायी जानी चाहिए। हम अपने रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देने के लिए काम करते रहेंगे। …और इसी भावना से हम सभी मुद्दों को, चाहे Boundary का हो या कोई और विषय, सभी का समाधान करेंगे।

ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 01, 2023 02:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें