How To Check Your EPF Balance: लोग पैसे कमाने के लिए नौकरी करते हैं, जिसमें से कुछ पैसा अपने भविष्य के लिए भी बचाकर रखते हैं। इसके लिए सभी लोगों का अलग-अलग तरीका हो सकता है। जिसमें से ज्यादातर नौकरीपेशा लोग PF में पैसे जमा करते हैं। इस खाते में हर महीने आपकी सैलरी से पैसे कट जाते हैं। कई लोगों को इस बात की जानने की बार बार इच्छा होती है कि उनके खाते में कितने पैसे जमा हुए? इसके लिए साइट पर जाकर अकाउंट खोलने का ऑप्शन तो मोस्टली लोगों को पता होता है, लेकिन इसके अलावा आज हम आपको दूसरे आसान तरीके भी बताएंगे।
पोर्टल पर कैसे चेक करें बैलेंस
PF का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहला ऑप्शन EPFO पोर्टल है। ईपीएफओ पोर्टल पर खोलने पर ‘सेवाएं’ का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद ‘कर्मचारियों के लिए’ ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर ‘सदस्य पासबुक’ पर क्लिक करें। इसमें UAN, पासवर्ड, कैप्चा डालकर ‘साइन इन’ कर लें। इसके बाद आपके सामने ईपीएफ बैलेंस की पूरी जानकारी खुसकर सामने आ जाएगी।
ये भी पढ़ें: ‘बेडरूम’ में ये खतरनाक वायरस फैलने का खतरा ज्यादा! पढ़ें मेडिकल रिसर्च का चौंकाने वाला खुलासा
एक मिस्ड कॉल काफी
मिस्ड कॉल के जरिए भी ईपीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। ये कॉल अपने आप ही कट जाएगी। जिसके कुछ देर बाद ही खाते की जानकारी SMS पर मिल जाएगी।
SMS के जरिए करें चेक
मेसेज के जरिए भी ईपीएफ बैलेंस को चेक किया जा सकता है। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेजें। यह तभी होगा जब यूजर का UAN एक्टिव हो या आपका पैन, आधार और बैंक अकाउंट नंबर से लिंक हो। इसमें आप अपनी भाषा भी चुन सकते हैं।
उमंग ऐप से कैसे चेक करें बैलेंस
यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस या (उमंग ऐप) से ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले प्लेस्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करें। EPFO का ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद कर्मचारी केंद्रित सेवा पर जाएं और पासबुक देखें पर क्लिक करें। इसके बाद OTP फोन पर आएगा, उसको भरने के बाद ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें। यहां पर ईपीएफ बैलेंस की जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी।
ये भी पढ़ें: सावधान! फर्जी पासपोर्ट बनवाने पर हो सकती है 7 साल की जेल, क्या कहता है नया कानून?