Chinese Loan App: बेंगलुरु में इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि 22 साल के तेजस नाम का छात्र लोन देने वाली चाइनीज ऐप के एजेंट्स के उत्पीड़न का शिकार था। परेशान होकर छात्र ने ये कदम उठाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोन एजेंट्स कथित तौर पर तेजस को ब्लैकमेल कर रहे थे। तेजस ने कुछ लोन लिया था जिसकी ईएमआई बाउंस हो गई थी। इसके बाद लोन ऐप के एजेंट्स तेजस को परेशान करने लगे और उसके मोबाइल में पहले से सेव कुछ फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देने लगे।
और पढ़िए –इंडियन मुजाहिदीन के चार आतंकियों को 10-10 साल की सजा, 2013 में NIA ने किया था गिरफ्तार
स्लाइस एंड किस नाम के चीनी ऐप से लिया था लोन
जानकारी के मुताबिक, तेजस ने बेंगलुरु के जलाहल्ली स्थित अपने घर पर फांसी लगा ली। वह येलहंका के निट्टे मीनाक्षी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।
मृतक के परिवार ने कहा कि तेजस ने ‘स्लाइस एंड किस’ चीनी ऐप से कर्ज के रूप में कुछ पैसे उधार लिए थे। तेजस के पिता गोपीनाथ को बाद में लोन के बारे में बाद में पता चला। इसके बाद वे अपने बेटे की ओर से किस्तों में राशि चुकाने के लिए सहमत हुए।
और पढ़िए –दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर बड़ा हादसा, चार कांवड़ियों की मौत, कई अन्य घायल
तेजस को डराने धमकाने का परिजन ने लगाया आरोप
छात्र के परिजन की ओर से आरोप लगाया गया कि मोबाइल एप्लिकेशन के एजेंट कई बार उनके घर आए। तेजस को डराया धमकाया और धमकी भरे फोन कॉल्स किए। बताया जा रहा है कि मंगलवार को तेजस के फांसी लगाने से तीन दिन पहले गोपीनाथ ने लोन चुकाने के लिए कुछ समय की मांग की थी, लेकिन एजेंट्स इसके लिए तैयार नहीं हुए।
तेजस ने सुसाइ़ड से पहले एक नोट छोड़ा जिसमें लिखा कि मां और पापा, मैंने जो कुछ भी किया उसके लिए मुझे माफ करना। मेरे पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। मैं अपने नाम पर अन्य ऋणों का भुगतान करने में असमर्थ हूं और यह मेरा अंतिम निर्णय है… अलविदा।”
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें