---विज्ञापन---

दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर बड़ा हादसा, चार कांवड़ियों की मौत, कई अन्य घायल

Delhi News: दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर गुरुवार तड़के एक बड़े हादसे में चार कांवरियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सिरसपुर के पास दो ट्रको की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में करीब 25 कांवड़िए सवार […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 13, 2023 09:21
Share :
Karnal GT Road accident, Delhi news, delhi accident news, trucks collided on Karnal GT Road, Road accident in Delhi

Delhi News: दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर गुरुवार तड़के एक बड़े हादसे में चार कांवरियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सिरसपुर के पास दो ट्रको की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में करीब 25 कांवड़िए सवार थे।

हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के मुताबिक, सिरसपुर जीटी रोड पर दो ट्रकों की टक्कर हुई। दुर्घटना का शिकार एक ट्रक नांगलोई के पास से कांवड़ यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रहा था। इसी दौरान जीटी करनाल रोड पर दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक ने डिवाइडर पार कर कांवड़ियों के ट्रक को टक्कर मार दी।

---विज्ञापन---

हादसे में 15 से अधिक लोग घायल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 14 लोगों घायल हुए हैं, जिन्हें सत्यवादी हरिश्चंद्र अस्पताल नरेला में भर्ती कराया गया है। दो गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जबकि पांच अन्य घायलों को जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jul 13, 2023 09:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें