आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: बारामूला के वनिगम पयीन क्रीरी इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से 01 एके 47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए दोनों स्थानीय आतंकवादी हैं, जो आतंकवादी संगठन लश्कर से संबंधित हैं। दोनों की पहचान शोपियां जिले के शाकिर माजिद नज़र और हनान अहमद सेह के रूप में हुई है। दोनों मार्च 2023 के महीने में आतंकवादी संगठन में शामिल हुए थे।
और पढ़िए – SCO: किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री का 12 साल बाद भारत दौरा, आज बिलावल भुट्टो पहुंचेंगे गोवा
#UPDATE | Both are local terrorists, belonging to proscribed terror LeT & identified as Shakir Majid Najar & Hanan Ahmad Seh from Shopian district. Both joined terrorism in the month of March 2023. Further Investigation going on: ADGP Kashmir
— ANI (@ANI) May 4, 2023
---विज्ञापन---
पिछले 24 घंटे में मारे गए चार आतंकी
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, “बारामूला के वनिगम पयीन क्रीरी इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं। आगे की जानकारी दी जाएगी।” ऑपरेशन की निगरानी कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारी ने कहा पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद क्रीरी में रात में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।
और पढ़िए – SCO Meeting: रूस के विदेश मंत्री लावरोव गोवा पहुंचे, जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे
उन्होंने कहा कि “जैसे ही सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की, जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई। बता दें कि इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।