जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भारत-पाक सीमा के सान्याल गांव में तलाशी अभियान के बाद रविवार शाम को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जैश-ए-मोहम्मद के 4 से 5 आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। हीरानगर के एसपी ऑपरेशन नासिर खान इस मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं, कठुआ जिले में चल रही मुठभेड़ के दौरान एक छोटी बच्ची के घायल होने की खबर सामने आई है। बच्ची को इलाज के लिए सब जिला अस्पताल हीरानगर में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने दी ये जानकारी
अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले के सान्याल गांव में रविवार शाम को संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेज दिया गया है।
#Kathua #Hiranagar #IndoPaK
Encounter breaks out in the Hiranagar area of Kathua district , a group JeM of four to five terrorists and deadliest terrorists JEM believed to be trapped by security forces and Exchange of Fire shots, SP Operation #Hiranagar Nasir Khan is leading… pic.twitter.com/g3t7p3eQiE— Harpreet Singh Sethi (@Harpreetsethi95) March 23, 2025
---विज्ञापन---
सेना और पुलिस का संयुक्त अभियान
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले दिन में सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट के सांगला के सामान्य क्षेत्र में कुछ ‘संदिग्ध गतिविधि’ देखे जाने के बाद संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। यह संयुक्त अभियान भारतीय सेना के रोमियो फोर्स द्वारा पुंछ पुलिस के साथ मिलकर शुरू किया गया था।
आतंकियों का सफाया जरूर होगा: रविंद्र रैना
वहीं इस मामले में जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता रविंदर रैना ने बताया कि, ‘सेना और पुलिस ने कठुआ के हीरानगर इलाके में संदिग्ध लोगों की हरकत देखी है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित इलाका है। इससे पहले भी हीरानगर के रास्ते पाकिस्तान से आतंकियों के घुसपैठ करने के सबूत मिले हैं। भारतीय सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हीरानगर के पूरे सीमावर्ती इलाके में बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है और मुझे उम्मीद है कि अगर सीमा से आतंकियों की कोई हरकत या उनकी कोई गतिविधि हुई है तो आतंकियों का सफाया जरूर होगा।’
#WATCH | J&K | BJP leader Ravinder Raina says, “The army and police have noticed the movement of suspicious people in the Hiranagar area of Kathua. The entire area has been cordoned off because it is an area on the international border. There has been evidence of terrorists… pic.twitter.com/y5Nir7vpN7
— ANI (@ANI) March 23, 2025
आतंकवादी ठिकाने का पता चला
वहीं, एक अन्य घटनाक्रम में जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक सुदूर वन क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने का पता चला है। जहां से एक पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, स्थानीय पुलिस और सेना के विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा शनिवार को भद्रवाह के भालरा वन क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान इस ठिकाने का पता चला। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के ठिकाने से एक पिस्तौल, उसकी तीन मैगजीन, 6 कारतूस और एके असॉल्ट राइफल के 25 कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। यह अभियान संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट के बाद एक विशिष्ट खुफिया इनपुट पर चलाया गया था।
राजौरी में सुरक्षा बलों पर फेंका गया ग्रेनेड
बता दें कि इससे पहले 21 मार्च को संदिग्ध आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक पुलिस वाहन पर ग्रेनेड फेंका था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेनेड लक्ष्य से चूक गया और पुलिस को कोई नुकसान पहुंचाए बिना सड़क किनारे फट गया। अधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान समूह (एसओजी) का वाहन नियमित गश्त पर था और डेरा की गली से थन्नामंडी की ओर जा रहा था तभी संदिग्ध आतंकवादियों ने रात करीब साढ़े आठ बजे ग्रेनेड फेंका।