LeT terrorists killed: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के 3 आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने कहा कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के मुंझ मार्ग इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि इन आतंकियों में से दो की पहचान की जा चुकी है जबकि तीसरे की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
Among 03 neutralised local #terrorists, 02 identified as Lateef Lone of #Shopian, involved in #killing of a Kashmiri Pandit Shri Purana Krishna Bhat & Umer Nazir of Anantnag, involved in killing of Till Bahadur Thapa of Nepal. 01 AK 47 rifle & 2 pistols recovered: ADGP Kashmir https://t.co/XhGKmLEfuv
---विज्ञापन---— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 20, 2022
और पढ़िए – केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान, कहा-अगले मानसून सत्र तक टेलीकॉम व डिजिटल डेटा पर आएंगे बिल
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े 03 आतंकवादी मारे गए। दो लोगों की पहचान हो चुकी है, तीसरे की शिनाख्त की कोशिश जारी है। इनमें से एक अनंतनागिन और दूसरा शोपियां का रहने वाला था। आगे की जानकारी दी जाएगी।
कश्मीर जोन पुलिस ने पहले कहा था, “मुठभेड़ शोपियां जिले के मुंझ मार्ग इलाके में शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं। विवरण का पालन किया जाएगा।” सेना और पुलिस बल काम पर थे और माना जा रहा था कि दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं।
और पढ़िए – ‘जवानों का अपमान नहीं करना चाहिए’ विदेश मंत्री जयशंकर ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर किया पलटवार
Shopian | Among 3 neutralised local terrorists, 2 identified as Lateef Lone of Shopian – involved in killing of a Kashmiri Pandit Purana Krishna Bhat – & Umer Nazir of Anantnaginvolved in killing of Till Bahadur Thapa of Nepal. 1 AK 47 rifle & 2 pistols recovered: ADGP Kashmir pic.twitter.com/vghM0Q78li
— ANI (@ANI) December 20, 2022
एके-47 और दो पिस्तौल बरामद
एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए 3 स्थानीय आतंकवादियों में से 2 की पहचान शोपियां के लतीफ लोन के रूप में हुई है, जो एक कश्मीरी पंडित पुराण कृष्ण भट की हत्या में शामिल था और अनंतनागिन का उमर नजीर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। 1 एके 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद किया गया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें