---विज्ञापन---

देश

एलन मस्क का भारत के लिए बड़ा प्लान, स्टारलिंक शुरू करेगी इंटरनेट सर्विस, कब से और क्या होंगे फायदे?

Elon Musk Starlink Internet Service: एलन मस्क भारत के इंटरनेट यूजर्स को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. उनकी स्टारलिंक कंपनी की इंटरनेट सर्विस शुरू होने जा रही है, जिसका डेमो रन किया जा रहा है. फरवरी 2026 तक प्राइस फाइनल होने के बाद सर्विस शुरू हो सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 30, 2025 12:13
elon musk | starlink | internet service
स्टारलिंक 150 से ज्यादा देशों में पहले से ही सर्विस दे रही है.

Elon Musk Starlink Internet Service: स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क अब भारत में इंटरनेट वर्ल्ड में एंट्री करने जा रहे हैं. उनकी कंपनी स्टारलिंक सैटेलाइट कम्यूनिकेशन्स प्रावइेट लिमिटेड भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की तैयारी में है. इसके लिए मुंबई के चांदिवली इलाके में स्टारलिंक ने करीब 1294 वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस 2.33 करोड़ के किराये पर 5 साल की लीज पर लिया है. यह भारत में एलन मस्की की कंपनी की पहली आधिकारिक मौजूदगी मानी जा रही है.

मुंबई में चलेगा सर्विस का डेमो रन

स्टारलिंक कंपनी ने आज 30 और 31 अक्टूबर को मुंबई में टेक्निकल और सिक्योरिटी डेमो रन आयोजित किया है, जिसमें अपने हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क की क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं मस्क की कंपनी के इस ट्रायल को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत माना जा रहा है. उम्मीद है कि देश के दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में भी ब्रॉडबैंड इंटरनेट की पहुंच संभव होगी. डेमो रन के बाद कंपनी भारत में कमर्शियल लॉन्चिंग कर सकती है.

150 से ज्यादा देशों में हैं यूजर्स

हालांकि स्टारलिंक को अभी सरकारी मंजूरी और स्पेक्ट्रम क्लियरेंस का इंतजार है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि स्टारलिंक की एंट्री से भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेक्टर में नई प्रतिस्पर्धा शुरू होगी. इंटरनेट सर्विस की क्वालिटी और पहुंच में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. एलन मस्क की स्टारलिंक कंपनी 150 से ज्यादा देशों में सैटेलाइट्स के नेटवर्क से हाई-स्पीड वाली लो-लेटेंसी इंटरनेट सविर्स प्रदान करती है, जो रूरल और रिमोट एरिया में, समुद्री जहाजों और हवाई जहाजों में भी काम कर सकती है.

फरवरी 2026 तक तय होंगे प्राइस

स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस दुनियाभर में आपदा प्रभावित उन क्षेत्रों में भी काम करती है, जहां ट्रेडिशनल ब्रॉडबैंड सर्विस नहीं पहुंच पाती. स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस शुरू हुए 5 साल हो चुके हैं और पूरी दुनिया में कंपनी की इंटरनेट सर्विस के 7 मिलियन यूजर्स हैं. वहीं अब भारत में एंट्री के बाद स्टारलिंक की सर्विस रूरल एरिया में और आपदा के समय गेमचेंजर साबित हो सकती है. जनवरी-फरवरी 2026 तक TRAI भारत में प्राइस फाइनल कर देगा. गेटवे सेटअप लग चुके हैं और DoT एवं IN-SPACe अप्रूवल मिल चुकी है.

First published on: Oct 30, 2025 11:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.