Elon Musk Starlink Internet Service: स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क अब भारत में इंटरनेट वर्ल्ड में एंट्री करने जा रहे हैं. उनकी कंपनी स्टारलिंक सैटेलाइट कम्यूनिकेशन्स प्रावइेट लिमिटेड भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की तैयारी में है. इसके लिए मुंबई के चांदिवली इलाके में स्टारलिंक ने करीब 1294 वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस 2.33 करोड़ के किराये पर 5 साल की लीज पर लिया है. यह भारत में एलन मस्की की कंपनी की पहली आधिकारिक मौजूदगी मानी जा रही है.
Elon Musk: In ~2 years, your phone will connect directly to Starlink satellites.
“You’ll be able to watch videos anywhere on your phone.”
No regional carriers. No dead zones. pic.twitter.com/6fGtHyBSgs---विज्ञापन---— Tesla Owners Silicon Valley (@teslaownersSV) October 21, 2025
मुंबई में चलेगा सर्विस का डेमो रन
स्टारलिंक कंपनी ने आज 30 और 31 अक्टूबर को मुंबई में टेक्निकल और सिक्योरिटी डेमो रन आयोजित किया है, जिसमें अपने हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क की क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं मस्क की कंपनी के इस ट्रायल को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत माना जा रहा है. उम्मीद है कि देश के दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में भी ब्रॉडबैंड इंटरनेट की पहुंच संभव होगी. डेमो रन के बाद कंपनी भारत में कमर्शियल लॉन्चिंग कर सकती है.
🚨Starlink leases office space in Mumbai as India satellite rollout nears. pic.twitter.com/9pDXAQaQu4
---विज्ञापन---— Indian Infra Report (@Indianinfoguide) October 30, 2025
150 से ज्यादा देशों में हैं यूजर्स
हालांकि स्टारलिंक को अभी सरकारी मंजूरी और स्पेक्ट्रम क्लियरेंस का इंतजार है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि स्टारलिंक की एंट्री से भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेक्टर में नई प्रतिस्पर्धा शुरू होगी. इंटरनेट सर्विस की क्वालिटी और पहुंच में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. एलन मस्क की स्टारलिंक कंपनी 150 से ज्यादा देशों में सैटेलाइट्स के नेटवर्क से हाई-स्पीड वाली लो-लेटेंसी इंटरनेट सविर्स प्रदान करती है, जो रूरल और रिमोट एरिया में, समुद्री जहाजों और हवाई जहाजों में भी काम कर सकती है.
BREAKING: Elon Musk’s Starlink has started security tests in India. Once it gets final approval from India’s telecom regulator, Starlink could begin service by early 2026, focusing on rural and underserved areas with its low-orbit satellites. pic.twitter.com/xIRuCvVeLZ
— DogeDesigner (@cb_doge) October 24, 2025
फरवरी 2026 तक तय होंगे प्राइस
स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस दुनियाभर में आपदा प्रभावित उन क्षेत्रों में भी काम करती है, जहां ट्रेडिशनल ब्रॉडबैंड सर्विस नहीं पहुंच पाती. स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस शुरू हुए 5 साल हो चुके हैं और पूरी दुनिया में कंपनी की इंटरनेट सर्विस के 7 मिलियन यूजर्स हैं. वहीं अब भारत में एंट्री के बाद स्टारलिंक की सर्विस रूरल एरिया में और आपदा के समय गेमचेंजर साबित हो सकती है. जनवरी-फरवरी 2026 तक TRAI भारत में प्राइस फाइनल कर देगा. गेटवे सेटअप लग चुके हैं और DoT एवं IN-SPACe अप्रूवल मिल चुकी है.










