---विज्ञापन---

देश

Elon Musk के X पर यूक्रेन ने लगाई सेंध! साइबर अटैक पर मस्क का बड़ा खुलासा

बीती रात से ही X पर साइबर अटैक की खबरें आ रही हैं। वहीं अब एलन मस्क ने X की सेवाएं ठप पड़ने की वजह भी सामने रख दी है। एलन मस्क ने यूक्रेनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 11, 2025 10:59
Elon Musk blame Ukraine for X cyber Attack

Elon Musk blame Ukraine for X cyber Attack: फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साइबर अटैक की खबरें सामने आ रही हैं। बीती रात X के मालिक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। इसके बाद से ही X पर ग्लोबल आउटेज देखने को मिल रहा है। वहीं अब एलन मस्क ने इसका जिम्मेदार यूक्रेन को ठहराया है। मस्क का कहना है कि X पर साइबर अटैक यूक्रेन ने किया है।

मस्क ने दिया बयान

अमेरिकी टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में एलन मस्क ने ट्वीटर पर हुए साइबर अटैक का जिक्र किया। इस दौरान मस्क ने कहा कि अभी हमें भी पूरी तरह से नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ है। मगर यह एक बड़ा साइबर अटैक है, जिससे ट्वीटर की स्पीड कम करने की कोशिश की गई है। हैकर का IP एड्रेस यूक्रेन के किसी इलाके में ट्रेस हो रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी राजदूत केके एहसान वागन कौन? जिन्हें अमेरिका में नहीं मिली एंट्री

किसी देश का हाथ- मस्क

इससे पहले एलन मस्क ने X पर जानकारी साझा करते हुए कहा था कि X पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है। वैसे तो X पर रोज ही कोई न कोई अटैक होता है। मगर इस बार कई चीजों की मदद से अटैक किया गया है। इसके पीछे किसी बड़े संगठन या देश का हाथ हो सकता है।

हजारों लोगों ने की शिकायत

एलन मस्क का कहना है क सोमवार को X पर बार-बार ग्लोबल आउटेज देखने को मिल रहा था। X की स्पीड स्लो हो रही थी। ऐसे में सर्विसेज को मॉनिटर करने पर पता चला कि भारत में 2000, अमेरिका में 18000 और UK में 10000 लोगों ने इसकी शिकायत दर्ज की, जिसके बाद X की टीम भी एक्टिव हो गई।

डार्क स्टॉर्म ने ली जिम्मेदारी

बता दें कि हैकिंग ग्रुप डार्क स्टॉर्म ने टेलीग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए X पर साइबर अटैक की जिम्मेदारी ली है। डार्क स्टॉर्म एक फिलिस्तीनी समर्थक गुट है। इस ग्रुप ने गाजा पट्टी को लेकर इजराइल का साथ देने वाले देशों पर कई साइबर अटैक किए हैं।

यह भी पढ़ें- ‘आजाद कश्मीर, फ्री फिलिस्तीन…’ कोलकाता की इस यूनिवर्सिटी में दिखे देश विरोधी नारे

First published on: Mar 11, 2025 10:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें