---विज्ञापन---

Elephant Rescue Operation: हाथी मोती को बचाने के लिए आई सेना, पैरों पर खड़ा करने के लिए बना डाला लोहे का बड़ा स्ट्रक्चर

Elephant Rescue Operation: उत्तराखंड के हाथी ‘मोती’ को उसके पैरों पर खड़ा करने के लिए सेना जुट गई है। रुड़की आर्मी के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से आई 15 जवानों की टीम रामनगर के साल्वदे में हाथी मोती के लिए लोहे का बड़ा स्ट्रक्चर बनाया है। बता दें कि मोती का अगला बायां पैर बचपन से खराब […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 7, 2023 19:28
Share :
Elephant Rescue Operation, Army Personnel, Indian Army, Save Life Of Elephant, Elephant Moti, Nainital News, Ramnagar Hindi News, Roorkee Uttarakhand
हाथी मोती को 2020 में बिहार से रामनगर लाया गया था।

Elephant Rescue Operation: उत्तराखंड के हाथी ‘मोती’ को उसके पैरों पर खड़ा करने के लिए सेना जुट गई है। रुड़की आर्मी के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से आई 15 जवानों की टीम रामनगर के साल्वदे में हाथी मोती के लिए लोहे का बड़ा स्ट्रक्चर बनाया है।

बता दें कि मोती का अगला बायां पैर बचपन से खराब है। पिछले हफ्ते वह अचानक गिर गया। इसके बाद खड़ा नहीं हो सका था। इससे उसके पैरों में संक्रमण हो गया था। हाथियों के लिए काम करने वाली ऐरावत संस्था ने सेना से मदद मांगी थी। मंगलवार को स्ट्रक्चर के सहारे सेना ने हाथी मोती को खड़ा कर दिया है।

---विज्ञापन---

बाएं फुटपैड और पैर के नाखूनों में गंभीर संक्रमण

पशु चिकित्सक डॉ. राहुल राजपूत ने कहा, ’35 साल के मोती की स्थिति गंभीर है और हम उसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उसके अगले बाएं फुटपैड और पैर के नाखूनों में गंभीर संक्रमण है। मोती को पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। मोती के घावों को साफ कर इलाज किया गया है। संभावना है कि जल्द संक्रमण से उसे निजात मिल जाएगी।’

मोती के मालिक की 2 साल पहले कर दी गई थी हत्या

तराई पश्चिम के प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) प्रकाश आर्य ने कहा, ‘हाथी मोती को 2020 में बिहार से रामनगर लाया गया था। हाथी मालिक और ऐरावत संस्था बनाने वाले अख्तर इमाम ने साल्वदे गांव में 26 बीघा जमीन लीज पर ली थी और हाथियों के संरक्षण पर काम शुरू किया था। 2021 में अख्तर इमाम की हत्या कर दी गई। तब से ऐरावत संस्था और हाथियों की देखभाल का काम इमरान खान कर रहे हैं। इमरान ने ही सेना से मदद मांगी थी।’

यह भी पढ़ें: Viral Video: हाथी के सामने नाच रही थी लड़की, फिर क्या हुआ, देखें वीडियो 

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Feb 07, 2023 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें