---विज्ञापन---

देश

राज्यसभा की 5 सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी, जम्मू-कश्मीर के 4 और पंजाब में 1 पद खाली

Rajya Sabha Bypolls Notification: पंजाब और जम्मू-कश्मीर में 5 सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है. अब उम्मीदवार नामांकन भर सकते हैं और वोटिंग भी इसी महीने में होगी. वोटिंग वाले दिन ही काउंटिंग होगी और परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 6, 2025 10:20
Rajya Sabha Bypolls 2025
राज्यसभा की 4 सीटें साल 2021 से ही खाली हैं.

Rajya Sabha Bypolls Notification: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने 2 राज्यों की 5 सीटों पर राज्यसभा उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वर्तमान में पंजाब की एक और जम्मू-कश्मीर की 4 राज्यसभा सीटें भरने के लिए उपचुनाव होगा. पंजाब की सीट जून 2025 में संजीव अरोड़ा के विधायक बनने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने से खाली हुई थी.

जम्मू-कश्मीर की 4 सीटें गुलाम नबी आजाद, मीर मोहम्मद फयाज, शमशेर सिंह और नजीर अहमद लावे के रिटायरमेंट से खाली हैं. मई 2025 में आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव हो चुका है, जो वी. विजयसाई रेड्डी के इस्तीफे पर से खाली हुई थी, लेकिन चुनाव आयोग फोकस इन 2 राज्यों के उपचुनाव, बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनाव पर है.

---विज्ञापन---

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, ECI ने शाम 4 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

कब भरे जाएंगे नामांकन और कब होगी वोटिंग?

बता दें कि पंजाब की राज्यसभा सीट भरने के लिए चुनाव मतदान 24 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. शाम 5 बजे मतगणना शुरू होगी और 6 बजे तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा. जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों और उसके अंतर्गत बनाए गए नियमों के अनुसार जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नामांकन की प्रक्रिया 6 अक्टूबर दिन सोमवार से शुरू हो चुकी और 13 अक्टूबर दिन सोमवार तक नामांकन भरे जाएंगे. 14 अक्टूबर दिन मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 16 अक्टूबर दिन गुरुवार तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

---विज्ञापन---

बिहार में कब होगी वोटिंग? चुनाव आयोग ने बताया पोलिंग बूथ से लेकर काउंटिग तक का पूरा प्लान

पंजाब के 2 अधिकारी उपचुनाव के लिए नियुक्त

बता दें कि पंजाब की भगवंत मान सरकार की सलाह से भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने उपचुनाव के लिए अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं. पंजाब विधानसभा सचिवालय के सचिव राम लोक खटाना को रिटर्निंग ऑफिसर और उपसचिव जसविंदर सिंह को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है. दरअसल, जनवरी 2025 में AAP विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी के निधन के बाद पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट खाली थी, जिस पर 19 जून 2025 को उपचुनाव हुआ. इसमें संजीव अरोड़ा की जीत हुई और विधायक बनने के बाद उन्होंने राज्यसभा का पद छोड़ दिया.

First published on: Oct 06, 2025 09:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.