बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. वहीं, दूसरी ओर चुनाव आयोग भी एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, अब EVM मशीन पर प्रत्याशियों की रंगीन तस्वीर भी दिखाई देगी.
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने ईवीएम मतपत्रों को अधिक पठनीय बनाने के लिए दिशा-निर्देश संशोधित किए हैं जिसकी शुरुआत बिहार चुनाव से होने जा रही है. ईवीएम में पहली बार उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें होंगी. इसके साथ ही सीरियल नंबर भी अधिक प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा.
पसंदीदा कैंडिडेट की पहचान करना होगा आसान
चुनाव आयोग का कहना है कि एक जैसे नाम वाले उम्मीदवारों की वजह से अक्सर मतदाताओं को कंफ्यूजन होती है. इसके समाधान के लिए अब ईवीएम पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार की रंगीन तस्वीर भी लगाई जाएगी, ताकि मतदाता अपने पसंदीदा कैंडिडेट की सही से पहचान कर उसे वोट कर सकें. बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले महीने (अक्टूबर) में किसी भी समय की जा सकती है.
फॉन्ट साइज और पेपर में भी हुआ बदलाव
आयोग ने अनुसार, ईवीएम बैलेट पेपर के वजन का मानक भी तय किया गया है. अब ये पेपर 70 जीएसएम के होंगे. विधानसभा चुनावों के लिए गुलाबी रंग के खास पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही सभी कैंडिडेट और नोटा (NOTA) के क्रमांक को भी ईवीएम पर गहरे फॉन्ट में छापा जाएगा. इसका फॉन्ट साइज 30 होगा. साथ ही सभी उम्मीदवारों के नाम और नोटा को एक ही फॉन्ट और फॉन्ट साइज में प्रिंट किया जाएगा ताकि मतदाताओं को उन्हें पढ़ने में आसानी हो.