---विज्ञापन---

देश

ईद का चांद भारत में कब निकलेगा, पढ़ें Eid Moon के टाइम को लेकर भविष्यवाणी

भारत में ईद का चांद निकलने का समय क्या रहेगा? इसे लेकर भविष्यवाणी हुई है। आमतौर पर सूर्यास्त के समय ईद का चांद देखा जाता है तो आइए जानते हैं कि भारतीय उप-महाद्वीप और मध्य पूर्व के देशों में ईद का चांद किस समय निकलेगा?

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 30, 2025 11:44
Eid Moon Timing

सऊदी अरब में ईद का चांद नजर आ गया है। बीते दिन 29 मार्च शनिवार को ईद का चांद दिखा और आज सऊदी अरब में ईद-उल-फितर मनाई जाएगी। सऊदी अरब में ईद के त्योहार से अगले दिन भारत में ईद में मनाई जाती है तो भारत में आज 30 मार्च दिन रविवार को ईद का चांद दिख सकता है। इसलिए कल 31 मार्च दिन सोमवार को ईद मनाई जाएगी। दुनियाभर के मुसलमान आज और कल ईद की नमाज में शामिल होंगे और दान देंगे, जिसे ज़कात-उल-फितर भी कहा जाता है। अपने परिवार और दोस्तों के साथ भोजन करेंगे और अल्लाह के प्रति आभार व्यक्त करेंगे।

ईद का जश्न कल शाम से शुरू होकर अगले दिन सुबह तक चलेगा। वहीं दिनभर ईद की नमाज अदा की जा सकेगी, लेकिन इस बीच चर्चा यह भी है कि आज ईद का चांद कितने बजे निकलेगा? भारत में ईद का चांद किस समय नजर आएगा‌? ईद का चांद सूर्यास्त के समय देखा जाता है, इसलिए ईद के चांद के समय को लेकर भविष्यवाणी की गई है। भारतीय उपमहाद्वीप और मध्य पूर्व के देशों में 10 शहरों में ईद का चांद दिखने के समय की भविष्यवाणी हुई है, देखिए ये चार्ट…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Eid Moon: ईद का चांद दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में कितने बजे निकलेगा?

Prediction conclusions on the basis of Data Interpretation

---विज्ञापन---
City/ Country Local Lunar Conjunction Time on 29.03.2025 Local Sunset Timing On 29.3.25 Local MoonsetTiming On 29.3.25 Local MoonsetTiming On 30.3.25 Babylonian Visibility Criterion as applied at the Sunset of 29.03.2025 Babylonian Visibility Criterion as applied at the Sunset of 30.03.2025
Age of Crescent@ Sunset Moonset after Sunset Lag Probability of Sighting Crescent Age of Crescent@ Sunset Moonset after Sunset Lag Probability of Sighting Crescent
New Delhi India 16.27 H 18.37 H 18.39 H 19.48 H 2 H, 22 M 2 M  NIL 26 H, 22 M 71 M Very High
Mumbai India 16.27 H 18.51 H 18.53 H 19.56 H 2 H, 24 M 2 M NIL 26 H, 24 M 65 M Very High
Srinagar India 16.27 H 18.49 H 18.52 H 20.05 H 2 H, 22 M 3 M NIL 26 H, 22 M 76 M Very High
Kozhikode India 16.27 H 18.37 H 18.37 H 19.36 H 2 H, 10 M 0 NIL 26 H, 10 M 59 M Very High
Dhaka Bangladesh 16.57 H 18.12 H 18.11 H 19.17 H 1 H, 15 M 0 NIL 25 H, 15 M 65 M Very High
Islamabad Pakistan 15.57 H 18.26 H 18.29 H 19.42 H 2 H, 29 M 3 M NIL 26 H, 29 M 76 M Very High
Kabul Afghanistan 15.27 H 18.11 H 18.16 H 19.30 H 2 H, 44 M 5 M NIL 26 H, 44 M 79 M Very High
Tehran Iran 14.24 H 18.23 H 18.31 H 19.46 H 3 H, 56 M 8 M NIL 27 H, 56 M 83 M Very High
Dubai UAE 14.57 H 18.33 H 18.39 H 19.46 H 3 H, 36 M 6 M NIL 27 H, 36 M 73 M Very High
Makkah Tul MukarramahSaudi Arabia 13.57 H 18.34 H 18.42 H 19.47 H 4 H, 37 M 8 M NIL 28 H, 37 M 73 M Very High

भारतीय उपमहाद्वीप में अर्धचंद्र 30 मार्च 2025 को सूर्यास्त के समय दिखाई देगा, जिसका मतलब यह होगा कि भारतीय उप-महाद्वीप में ईद-उल-फितर 31 मार्च 2025 को पड़ेगा।

अन्य देशों में ईद-उल-फितर 2025 की तारीखें

– दक्षिण एशिया (भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश) में आज 30 मार्च दिन शनिवार को ईद का चंद्रमा दिखने की उम्मीद है।
– मध्य पूर्व (सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, कतर बहरीन में ईद का चांद 29 मार्च को नजर आ चुका है।
– अमेरिका और पश्चिमी देशों में ईद का दिन सऊदी अरब और भारत में ईद का चांद दिखने पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें:EID Holiday: भारत में ईद और ईद की छुट्टी कब? जानें सऊदी अरब में कितने दिन का हॉलिडे

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 30, 2025 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें