ED Team Attacked by People in West Bengal (वरुण सिन्हा): राशन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पश्चिम बंगाल में लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान ED की टीम शुक्रवार को रेड मारने नॉर्थ 24 परगना पहुंची। लेकिन ईडी की टीम को यहां ग्रामीणों की भीड़ ने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। करीब 200 लोगों की भीड़ ने ED अधिकारियों के साथ मारपीट की। साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की।
ED पर हमले को लेकर बोली भाजपा
ED की टीम पर हमले का यह मामला उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली गांव का है। जांच एजेंसी की टीम यहां राशन घोटाले के केस में टीएमसी नेता एसके शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान ही करीब 200 लोगों की भीड़ ने अचानक ED की टीम पर धावा बोल दिया। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस ने इस पूरे मामले पर राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया है, भाजपा ने कहा कि ऐसे में ED पर हमला यह साफ होता है की राज्य सरकार कानून व्यवस्था को सही से संभाल नहीं पा रही है।
वहीं भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य मे हुई इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि राज्य की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा इस हमले में दिख रहा है की रोहंगिया राज्य की कानून व्यवस्था के साथ क्या रहे हैं, साथ में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से घटना की जांच NIA से करवाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अदाणी ने शेयर की आर प्राग्नानंदा के साथ तस्वीर, कहा-उन्हें…
यह है मामला
गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में शुक्रवार को रेड करने गई ED टीम पर हमला किया गया। जानकारी के अनुसार, करीब 200 लोगों ने रेड करने आए ED के अधिकारियों पर उस वक्त हमला बोल दिया जब वह अपनी टीम के साथ राशन घोटाले को लेकर उत्तर 24 परगना में छापा मारने पहुंची। बताया जा रहा है कि ED हमला करने वाले लोग शाहजहां शेख के समर्थक हैं। इस हमले में 2 ईडी अधिकारियों के सर पर चोट लग गई है, जबकि 2 गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई। गांव के लोगों ने पूरी सड़क को जाम कर दिया और अधिकारियों को गांव में घुसने तक नहीं दिया।
https://youtu.be/0oBJbGwyd6c
ED Team Attacked by People in West Bengal (वरुण सिन्हा): राशन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पश्चिम बंगाल में लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान ED की टीम शुक्रवार को रेड मारने नॉर्थ 24 परगना पहुंची। लेकिन ईडी की टीम को यहां ग्रामीणों की भीड़ ने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। करीब 200 लोगों की भीड़ ने ED अधिकारियों के साथ मारपीट की। साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की।
ED पर हमले को लेकर बोली भाजपा
ED की टीम पर हमले का यह मामला उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली गांव का है। जांच एजेंसी की टीम यहां राशन घोटाले के केस में टीएमसी नेता एसके शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान ही करीब 200 लोगों की भीड़ ने अचानक ED की टीम पर धावा बोल दिया। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस ने इस पूरे मामले पर राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया है, भाजपा ने कहा कि ऐसे में ED पर हमला यह साफ होता है की राज्य सरकार कानून व्यवस्था को सही से संभाल नहीं पा रही है।
वहीं भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य मे हुई इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि राज्य की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा इस हमले में दिख रहा है की रोहंगिया राज्य की कानून व्यवस्था के साथ क्या रहे हैं, साथ में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से घटना की जांच NIA से करवाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अदाणी ने शेयर की आर प्राग्नानंदा के साथ तस्वीर, कहा-उन्हें…
यह है मामला
गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में शुक्रवार को रेड करने गई ED टीम पर हमला किया गया। जानकारी के अनुसार, करीब 200 लोगों ने रेड करने आए ED के अधिकारियों पर उस वक्त हमला बोल दिया जब वह अपनी टीम के साथ राशन घोटाले को लेकर उत्तर 24 परगना में छापा मारने पहुंची। बताया जा रहा है कि ED हमला करने वाले लोग शाहजहां शेख के समर्थक हैं। इस हमले में 2 ईडी अधिकारियों के सर पर चोट लग गई है, जबकि 2 गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई। गांव के लोगों ने पूरी सड़क को जाम कर दिया और अधिकारियों को गांव में घुसने तक नहीं दिया।