---विज्ञापन---

देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अदाणी ने शेयर की आर प्राग्नानंदा के साथ तस्वीर, कहा-उन्हें…

Gautam Adani on chess grandmaster R Praggnanandhaa: गौतम अदाणी ने कहा कि प्राग्नानंदा का समर्थन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, क्योंकि वह शतरंज की दुनिया में लगातार परचम लहरा रहे हैं।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Jan 5, 2024 16:34
Share :

Gautam Adani shared picture with chess grandmaster R Praggnanandhaa: भारत के सबसे अमीर शख्स और देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्राग्नानंदा के साथ एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ उन्होंने प्राग्नानंदा को सपोर्ट करना सौभाग्य की बात बताया है। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने प्राग्नानंदा की तारीफ में बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि वे लगातार दुनिया में परचम लहरा रहे हैं। साथ ही उन्होंने प्राग्नानंदा को आगे के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

क्या कहा गौतम अदाणी ने

---विज्ञापन---

गौतम अदाणी ने कहा कि प्रग्गनानंदा का समर्थन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, क्योंकि वह शतरंज की दुनिया में लगातार परचम लहरा रहे हैं और भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं। उनकी सफलता अनगिनत युवा भारतीयों के लिए यह विश्वास करने की प्रेरणा है कि हमारे देश की महानता का जश्न मनाने के लिए मंच पर खड़े होने से ज्यादा संतुष्टिदायक कुछ भी नहीं है। प्रग्गनानंद इस बात का प्रतिनिधित्व करते हैं कि भारत क्या कर सकता है और क्या करेगा। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’ जय हिंद।

ये भी पढ़ें-उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की तरफ दागे 200 गोले, खाली कराया जा रहा आईलैंड

कौन हैं आर प्राग्नानंदा

बता दें कि आर प्रग्नानंदा शतरंज के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी बहन वैशाली से शतरंज खेलना सीखा है। वैशाली भी एक बेहतरीन शतरंज खिलाड़ी हैं। दोनों-भाई बहन बहुत अच्छा शतरंज खेल रहे हैं। शतरंज के अलावा उन्हें क्रिकेट खेलना भी पसंद है। शतरंज के विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाले वे दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके पहले सिर्फ विश्वनाथन आनंद ही ऐसा कर पाए हैं। 2016 में सिर्फ 11 साल की उम्र में वे अंतर्राष्ट्रीय मास्टर बन गए थे। साल 2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने उन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया था।

ये भी पढ़ें-2 दिन में कमाए 63 हजार करोड़, अंबानी को पछाड़ Adani बने एशिया में नंबर वन

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Jan 05, 2024 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें