---विज्ञापन---

देश

Earthquake: असम में आया भूकंप, झटकों के बाद घरों से भागे लोग; जानें कितनी थी तीव्रता

पिछले कुछ दिनों से भारत के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके आ रहे हैं। शनिवार सुबह असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए। किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 19, 2025 10:43
Earthquake
सांकेतिक तस्वीर।

असम के नागांव में शनिवार सुबह 7 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.9 मापी गई है। भूकंप का प्रभाव नागांव सहित उसके आस-पास के इलाकों में भी महसूस किया गया। हालांकि, इसकी तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग डरकर अपने घरों से बाहर भाग निकले।

किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई 

असम में शनिवार का आए भूकंप के झटके से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। ये झटके काफी हल्के थे। इसके पहले भी असम में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। भूकंप के झटके असम के नागांव जिले में महसूस किए गए। इसका केंद्र अक्षांश: 26.50 उत्तर, देशांतर: 93.27 और पूर्व में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। असम और पूर्वोत्तर भारत भूकंप संभावित क्षेत्र (Seismic Zone) में आता है। इसलिए यहां समय-समय पर हल्की तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे झटके भूगर्भीय गतिविधियों का हिस्सा हैं और जब तक इनकी तीव्रता कम होती है तब तक चिंता की कोई बात नहीं है।

---विज्ञापन---

पहले भी दो बार आए थे भूकंप 

इससे पहले असम में 28 मार्च को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब म्यांमार में जोरदार भूकंप आया था। इसका असर असम के कई जिलो में देखने को मिला था। इसके पहले 27 फरवरी 2025 को असम के मोरीगांव जिले में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र 16 किमी की गहराई पर था। उस समय गुवाहाटी सहित अन्य क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

क्यों आते हैं भूकंप?

भूकंप धरती की सतह के नीचे होने वाली भूगर्भीय गतिविधियों के कारण आते हैं। धरती की बाहरी परत (लिथोस्फीयर) कई टेक्टोनिक प्लेटों में बंटी है, जो लगातार धीमी गति से हिलती रहती हैं। जब ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं, दूर हटती हैं या एक-दूसरे के नीचे सरकती हैं तो तनाव जमा होता है। यह तनाव अचानक रिलीज होने पर भूकंप आता है।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 19, 2025 10:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें