---विज्ञापन---

देश

हिंद महासागर में आया भूकंप खतरनाक क्यों? रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता, NCS ने बताई वजह

Earthquake of Indian Ocean: हिंद महासागर में आज तेज गति का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. उथली गहराई पर आने वाले भूकंप आफ्टरशॉक के लिए अतिसंवेदनशील माने जाते हैं. NCS ने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 27, 2025 18:42
Earthquake News
हिंद महासागर में आज तेज गति का भूकंप आया

Earthquake of Indian Ocean: हिंद महासागर में गुरुवार देर शाम आए भूकंप को गहराई के हिसाब से राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने अतिसंवेदनशील की कैटागिरी में शामिल किया है. एनसीएस) के अनुसार, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. उथली गहराई पर आने वाले भूकंप आफ्टरशॉक के लिए अतिसंवेदनशील माने जाते हैं. NCS ने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि इससे पहले दिन में 10 किलोमीटर की गहराई पर 6.4 तीव्रता का एक और भूकंप आया था. उथले भूकंप आमतौर पर गहरे भूकंपों से ज्यादा खतरनाक होते हैं, पहले भी ऐसे की भूकंप के कारण लाखों लोग जान गंवा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र में 10 बड़े बिल पेश करेगी सरकार, ‘SIR’ छाया रहने के आसार; 30 को बुलाई सर्वदलीय बैठक

---विज्ञापन---

उथले भूकंप गहरे से ज्यादा खतरनाक क्यों?

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र का कहना है कि कम गहराई पर आए भूकंप ज्यादा गहराई पर आए भूकंपों से ज्यादा खतरनाक होते हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि कम गहराई वाले उथले भूकंपों से उत्पन्न भूकंपीय तरंगों की सतह तक यात्रा करने की दूरी कम होती है, जिसके परिणामस्वरूप ज़मीन में तेज़ कंपन होता है और अधिक नुकसान और जान माल की ज्यादा हानि होती है.

---विज्ञापन---

क्या हुआ था 26 दिसंबर 2024 को

26 दिसंबर 2024 को सुबह करीब 8 बजे इतिहास का सबसे घातक 9.2-9.3 तीव्रता का भूकंप आया था. इसका केंद्र इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा में आचे के पश्चिमी तट पर था. समुद्र के नीचे आए इस भूकंप को वैज्ञानिक कम्यूनिटी सुमात्रा-अंडमान भूकंप के नाम से जानती है, बर्मा प्लेट और भारतीय प्लेट के बीच दरार से आए इस भूकंप के कारण 30 मीटर (100 फीट) ऊंची लहरों वाली विशाल सुनामी आई, जिसे बॉक्सिंग डे की छुट्टी के बाद बॉक्सिंग डे सुनामी या एशियाई सुनामी के नाम से जाना जाता है, जिसने हिंद महासागर के आसपास के तटों पर बसे समुदायों को तबाह कर दिया और 14 देशों, विशेष रूप से आचे (इंडोनेशिया), श्रीलंका, तमिलनाडु (भारत) और खाओ लाक (थाईलैंड) में अनुमानित 227,898 लोगों की जान ले ली.

यह भी पढ़ें: गृह मंत्री से मिलते ही बिहार पुलिस एक्शन में, 400 माफियाओं की लिस्ट तैयार, महिला सुरक्षा पर बड़ा फैसला

First published on: Nov 27, 2025 06:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.