---विज्ञापन---

EARTH HOUR VIDEO: पूरे देश में एक घंटे के लिए बिजली रही गुल, देखें अक्षरधाम-हावड़ा ब्रिज और यूपी राजभवन का नजारा

EARTH HOUR VIDEO: अर्थ आवर डे पर शनिवार की शाम एक घंटे के लिए पूरे देश में बत्ती गुल हो गई। दफ्तरों, सरकारी आवास, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों और राष्ट्रीय धरोहरों की लाइटें बंद कर दी गईं। वहीं आम लोगों ने भी अपने-अपने घरों की लाइटें बंद रखीं। देखें सिलसिलेवार VIDEO #WATCH #EarthHour के उपलक्ष्य में […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 25, 2023 21:52
Share :
Earth Hour, Energy, Delhi

EARTH HOUR VIDEO: अर्थ आवर डे पर शनिवार की शाम एक घंटे के लिए पूरे देश में बत्ती गुल हो गई। दफ्तरों, सरकारी आवास, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों और राष्ट्रीय धरोहरों की लाइटें बंद कर दी गईं। वहीं आम लोगों ने भी अपने-अपने घरों की लाइटें बंद रखीं।

देखें सिलसिलेवार VIDEO

---विज्ञापन---

मार्च महीने के आखिरी शनिवार को होता है आयोजन

हर साल वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर संस्था द्वारा दुनिया में अर्थ आवर का आयोजन किया जाता है। इसे हर साल मार्च के अंतिम शनिवार को मनाया जाता है। इस साल 25 मार्च को रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे के बीच मनाया गया।

पहली बार ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बंद हुई थी लाइटें

पहली बार 2007 में 31 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में अर्थ आवर का आयोजन किया गय था। इसका मुख्य मकसद उर्जा की खपत को बचाना और प्रकृति की सुरक्षा करना है।

अकेले दिल्ली में हुई थी 171 मेगावाट बिजली की बचत

अर्थ आवर को इस वक्त दुनिया के 190 देशों का समर्थन मिल रहा है। पिछले साल सिर्फ दिल्ली में 171 मेगावाट बिजली की बचत हुई थी।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को किसी का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Mar 25, 2023 09:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें