हिंदी न्यूज़/देश/देश में दशहरे की धूम: कहीं जले तो कहीं बारिश में भीगे रावण, दिल्ली में राष्ट्रपति मुर्मू रावण दहन में हुईं शामिल
देश
देश में दशहरे की धूम: कहीं जले तो कहीं बारिश में भीगे रावण, दिल्ली में राष्ट्रपति मुर्मू रावण दहन में हुईं शामिल
देशभर में आज दशहरा की धूम है, लेकिन दूसरी ओर बारिश ने भी लोगों के मजे को किरकिरा कर दिया है. देश के कई राज्यों में रावण दहन किया गया. जिसमें कई जन प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Dussehra 2025: देशभर में आज दशहरा की धूम है, लेकिन दूसरी ओर बारिश ने भी लोगों के मजे को किरकिरा कर दिया है. देश के कई राज्यों में रावण दहन किया गया. जिसमें कई जन प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को हुई तेज बारिश के कारण लंकापति रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतले के दहन को लेकर संकट खड़ा हो गया है. पुतले बारिश के चलते भीग गए हैं, वहीँ दिल्ली मे प्रधानमंत्री का रावण दहन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया और सोनिया गांधी भी नव श्री धार्मिक रामलीला का दौरा रद्द करना पड़ा. नोएडा मे भी बारिश के चलते रावण दहन नहीं हो सका हालांकि आयोजक उनको ढककर बचाने की जुगत में लगे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=wWCiZbgDpQQ
ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद रूपी रावण पर मानवता की विजय का प्रतीक
वहीं, दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित विजयादशमी उत्सव में पहुंची. जहां उन्होंने पुतलों का दहन देखा. इस दौरान मुर्मू ने कहा, 'मानवता अच्छाई की जीत से फलती-फूलती है. जब आतंकवाद रूपी दानव मानव जाति पर आक्रमण करता है, तो उसका सफाया करना आवश्यक हो जाता है. भारतीय सेना द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद रूपी रावण पर मानवता की विजय का प्रतीक है. इसके लिए हम भारत माता की रक्षा करने वाले प्रत्येक योद्धा के समक्ष नतमस्तक हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं.'
मैसूर में धूमधाम से रंगारंग मैसूर दशहरा 2025 समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार भी उपस्थित हैं.
दिल्ली के इंद्रप्रस्थ स्थित रामलीला मैदान और लाल किले में भी बारिश ने खलल डाला. रावण दहन प्रोग्राम में बारिश ने खलल डाल दिया है, इसके चलते पीएम मोदी और सोनिया गांधी रावण दहन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. बता दें कि पीएम मोदी को आईपी एक्सटेंशन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होना था, जबकि सोनिया गांधी को लालकिले की नव श्री धार्मिक रामलीला में शामिल होना था.
बारिश ने दशहरे का मजा किया किरकिरा
नोएडा में दशहरे के मुख्य आयोजन स्टेडियम के पास रामलीला मैदान में बारिश में रावण का पुतला भीग गया, यही हाल मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतले का था. दूर-दराज के रावण दहन आए हजारों की संख्या में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रामलीला के मंच के सामने रखी कुर्सियां भी गई है और रावण देखने पहुंचे लोगों के बीच में बारिश चलते अफरा-तफरी मच गई, कई लोग रामलीला स्थल से वापस जाते हुए भी दिखाई दिए।
Dussehra 2025: देशभर में आज दशहरा की धूम है, लेकिन दूसरी ओर बारिश ने भी लोगों के मजे को किरकिरा कर दिया है. देश के कई राज्यों में रावण दहन किया गया. जिसमें कई जन प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को हुई तेज बारिश के कारण लंकापति रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतले के दहन को लेकर संकट खड़ा हो गया है. पुतले बारिश के चलते भीग गए हैं, वहीँ दिल्ली मे प्रधानमंत्री का रावण दहन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया और सोनिया गांधी भी नव श्री धार्मिक रामलीला का दौरा रद्द करना पड़ा. नोएडा मे भी बारिश के चलते रावण दहन नहीं हो सका हालांकि आयोजक उनको ढककर बचाने की जुगत में लगे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद रूपी रावण पर मानवता की विजय का प्रतीक
वहीं, दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित विजयादशमी उत्सव में पहुंची. जहां उन्होंने पुतलों का दहन देखा. इस दौरान मुर्मू ने कहा, ‘मानवता अच्छाई की जीत से फलती-फूलती है. जब आतंकवाद रूपी दानव मानव जाति पर आक्रमण करता है, तो उसका सफाया करना आवश्यक हो जाता है. भारतीय सेना द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद रूपी रावण पर मानवता की विजय का प्रतीक है. इसके लिए हम भारत माता की रक्षा करने वाले प्रत्येक योद्धा के समक्ष नतमस्तक हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं.’
---विज्ञापन---
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu watches the burning of effigies, as she attends the #VijayaDashami festivities organised by Shri Dharmic Leela Committee.
#WATCH | Delhi: On #VijayaDashami, President Droupadi Murmu says, "…Humankind thrives with the victory of good. When the demon of terrorism attacks humankind, it becomes essential to hunt it. Operation Sindoor by the Indian forces is a symbol of the victory of humanity over the… pic.twitter.com/vJ4eWUKJN3
मैसूर में धूमधाम से रंगारंग मैसूर दशहरा 2025 समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार भी उपस्थित हैं.
#WATCH | Karnataka | Colourful Mysuru Dasara 2025 celebrations underway with great pomp and show in Mysuru. Karnataka CM Siddaramaiah and Deputy CM D.K. Shivakumar also in attendance. pic.twitter.com/ePxtksDTqw
दिल्ली के इंद्रप्रस्थ स्थित रामलीला मैदान और लाल किले में भी बारिश ने खलल डाला. रावण दहन प्रोग्राम में बारिश ने खलल डाल दिया है, इसके चलते पीएम मोदी और सोनिया गांधी रावण दहन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. बता दें कि पीएम मोदी को आईपी एक्सटेंशन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होना था, जबकि सोनिया गांधी को लालकिले की नव श्री धार्मिक रामलीला में शामिल होना था.
बारिश ने दशहरे का मजा किया किरकिरा
नोएडा में दशहरे के मुख्य आयोजन स्टेडियम के पास रामलीला मैदान में बारिश में रावण का पुतला भीग गया, यही हाल मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतले का था. दूर-दराज के रावण दहन आए हजारों की संख्या में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रामलीला के मंच के सामने रखी कुर्सियां भी गई है और रावण देखने पहुंचे लोगों के बीच में बारिश चलते अफरा-तफरी मच गई, कई लोग रामलीला स्थल से वापस जाते हुए भी दिखाई दिए।