पणजी : गोवा में बीते दिन एक रूसी पर्यटक ने 3 अन्य को कुचल दिया, जो भारतीय थे। इस दर्दनाक घटना में तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वाकया उस वक्त का है, जब ये एक पब से निकल रहे थे। हालांकि हादसे के बाद रूसी युवक के द्वारा ड्राइव की जा रही कार भी नाले में जा गिरी और उसे भी चोटें आई हैं। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टर्स ने उसके नशे में होने की पुष्टि की है।
मृतकों में एक नासिक का तो दो हैदराबाद के
यह वारदात शनिवार तड़के पणजी से लगभग 18 किलोमीटर उत्तर में स्थित अरपोरा में ‘ट्वेंटी थ्री’ नामक रेस्तरां के पास घटी है। मृतकों की पहचान नासिक के 46 वर्षीय महेश शर्मा, हैदराबाद से 46 वर्षीय दिलीपकुमार बंग और 48 वर्षीय मनोज कुमार सोनी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों अपने एक चौथे साथी के साथ गोवा में छुट्टियां मनाने आए हुए थे। रातभर एक साथ रहकर मस्ती करने के बाद करीब 3 बजे जब पब से निकलकर गाड़ी में बैठ रहे थे तो एक कार इन्हें रौंदती हुई आगे जाकर नाले में गिर गई। घायलों को आनन-फानन में उत्तरी गोवा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन सभी को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरी ओर इस हादसे के लिए जिम्मेदार कार के ड्राइवर को भी चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली के पंजाबी बाग में पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर के बाहर फायरिंग, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम आया सामने
रूसी युवक पर गैर इरातन हत्या का केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक कार चला रहे इस युवक की पहचान रूस के 27 वर्षीय एंटोन बायचकोव के रूप में हुई है। फिलहाल अब गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। डॉक्टर्स ने उसके नशे में होने की पुष्टि की है, जिसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि मापुसा के पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी के बयान से हुई है। उन्होंने कहा कि बाइचकोव तेज गति से हैचबैक में आगे बढ़ रहा था। कार के नाले में गिरने के बाद वह उसमें फंस गया था। सूचना के बाद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं ने उसे बचा लिया।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के विजय जुलूस में युवक को मारी गोली; मची अफरा-तफरी, जानें कहां का है वाकया