---विज्ञापन---

‘Motor Vehicles Act’ के तहत ड्राइविंग लाइसेंस किन स्थितियों में रद्द किया जा सकता है?

Driving License: मोटर व्हीक्ल एक्ट में ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े जितने भी नियम हैं उनको और भी ज्यादा सख्त कर दिया गया है। इस दौरान कुछ गलतियों के लिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। पढ़िए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 23, 2024 18:07
Share :
Drivers License

Driving License: घर से बाहर निकलते वक्त ये नहीं पता होता है कि आज आपके साथ क्या हादसा हो जाए। सड़कों पर रोज एक्सीडेंट की खबरें सामने आती हैं। इस दौरान कई बार ड्राइवर गलत तरीके से ड्राइविंग करते हुए लोगों की जान को खतरे में डाल देता है। यही सब देखते हुए सड़क परिवहन से जुड़े नियमों को सख्त कर दिया गया था। नियम इतने सख्त हैं कि इस दौरान कुछ गलतियां करने से आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस से भी हाथ धो सकते हैं। इगर मुसीबत से बचना है तो ड्राइविंग करने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है।

सड़क परिवहन से जुड़े नियमों को पालन करना बहुत जरूरी है। इसके तहत अगर कोई ट्रैफिक पुलिस के सामने गलत व्यवहार करता हुआ पाया गया, या किसी की जान खतरें में होने का कारण बना तो इस स्थिति में भी लाइसेंस रद्द हो सकता है।

क्या कहते हैं नियम

1- अधिनियम, 1985 (1985 का 61) के तहत अगर कोई ड्रग्स का सेवन करने का आदी पाया जाता है। तो इसकी वजह से भी आपका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। इसके अलावा किसी तरह से आदतन अपराधी की श्रेणी में शामिल होता है तब भी लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

2- इसके साथ ही किसी अपराध के लिए उस गाड़ी का इस्तेमाल करता पाया जाता है तब भी लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। मोटर वाहन के चालक के पुराने व्यवहार से जनता को किसी तरह का कोई खतरा होता है। इस स्थिति में भी लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें… Driving Licence बनवाना आसान! इन स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठे मंगवाएं DL

3- धोखाधड़ी से ड्राइविंग या फिर किसी विशेष वर्ग के तहत लाइसेंस बनवाया हो। इस दौरान अगर वो पकड़ा जाता है तब भी उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। इसके अलावा धारा 22 की उपधारा (3) के परन्तुक में ड्राइविंग टेस्ट को पास ना किया हो।

4- 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति को लाइसेंस दिया जाता है, इसके तहत धारक की देखभाल करने वाले व्यक्ति की लिखित सहमति से शिक्षार्थी लाइसेंस या ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है। अगर जांच में पता चले कि अब वो इस श्रेणी में नहीं आता है तब भी लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

इस तरह के कई नियम बनाए गए हैं, जिसमें आपको छोटी लगने वाली गलती से आपका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। इस सब से बचने के लिए आप ये देख लें कि किसी तरह से नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Aug 23, 2024 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें