दिवाली और छठ पूजा के मौके पर लाखों लोग अपने घर जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और सभी को आरामदायक यात्रा का अनुभव हो सके।
16 स्पेशल ट्रेनें अहमदाबाद से शुरू होंगी
इस बार दिवाली और छठ पूजा के मौके पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद मंडल से 16 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें 21 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों का संचालन अहमदाबाद से पटना, कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, तिरुचिरापल्ली, गांधीधाम से भागलपुर, बांद्रा टर्मिनस, और साबरमती से पटना, सीतामढ़ी, हरिद्वार के बीच होगा। इनमें से अहमदाबाद-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक ट्रेन प्रमुख हैं।
ट्रेनों की पूरी लिस्ट
गाड़ी संख्या 09413: अहमदाबाद से बरौनी (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 04166: अहमदाबाद से आगरा (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 04168: अहमदाबाद से आगरा (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 01920: अहमदाबाद से आगरा (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09419: अहमदाबाद से तिरुचिरापल्ली स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09451: गांधीधाम से भागलपुर स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09417: अहमदाबाद से दानापुर स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09493: अहमदाबाद से पटना (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09457: अहमदाबाद से दानापुर स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09447: अहमदाबाद से पटना (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09465: अहमदाबाद से दरभंगा (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09416: गांधीधाम से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09405: साबरमती से पटना स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09421: साबरमती से सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09425: साबरमती से हरिद्वार स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 6 बार)
https://indiarailinfo.com/trains/diwali
ऑनलाइन ऐसे बुक करें टिकट
IRCTC की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search या ऐप पर जाकर आप आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए पहले अपना अकाउंट लॉगिन करें या अगर नया अकाउंट नहीं है, तो एक नया अकाउंट बना लें। फिर यात्रा की तारीख, डिपार्चर और डेस्टिनेशन स्टेशन डालकर ट्रेन सर्च करें और ‘Find Trains’ पर क्लिक करें। जो ट्रेनें उपलब्ध हैं, उनमें से अपनी पसंद की ट्रेन और क्लास (जैसे AC या Sleeper) चुनें। इसके बाद यात्री की जानकारी, जैसे नाम, उम्र भरें। पेमेंट के लिए आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेमेंट सफल होने पर आपका टिकट कन्फर्म हो जाएगा और आपको ईमेल या SMS के जरिए ई-टिकट मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।