---विज्ञापन---

दिवाली और छठ पूजा पर घर जाना है, नो टेंशन, रेलवे ने किया है ट्रेनों का फुल इंतजाम, देखें पूरी लिस्ट

रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। अब आपको घर जाने के लिए टिकट मिलने की टेंशन नहीं होगी। देश के कई हिस्सों से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। आप अपनी सुविधानुसार ट्रेन बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Oct 22, 2024 14:16
Share :
India fastest train

दिवाली और छठ पूजा के मौके पर लाखों लोग अपने घर जाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और सभी को आरामदायक यात्रा का अनुभव हो सके।

16 स्पेशल ट्रेनें अहमदाबाद से शुरू होंगी

इस बार दिवाली और छठ पूजा के मौके पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद मंडल से 16 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें 21 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों का संचालन अहमदाबाद से पटना, कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, तिरुचिरापल्ली, गांधीधाम से भागलपुर, बांद्रा टर्मिनस, और साबरमती से पटना, सीतामढ़ी, हरिद्वार के बीच होगा। इनमें से अहमदाबाद-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक ट्रेन प्रमुख हैं।

---विज्ञापन---

ट्रेनों की पूरी लिस्ट

गाड़ी संख्या 09413: अहमदाबाद से बरौनी (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 04166: अहमदाबाद से आगरा (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 04168: अहमदाबाद से आगरा (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 01920: अहमदाबाद से आगरा (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09419: अहमदाबाद से तिरुचिरापल्ली स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09451: गांधीधाम से भागलपुर स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09417: अहमदाबाद से दानापुर स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09493: अहमदाबाद से पटना (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09457: अहमदाबाद से दानापुर स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09447: अहमदाबाद से पटना (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09465: अहमदाबाद से दरभंगा (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09416: गांधीधाम से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09405: साबरमती से पटना स्पेशल (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09421: साबरमती से सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 3 बार)
गाड़ी संख्या 09425: साबरमती से हरिद्वार स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 6 बार)

https://indiarailinfo.com/trains/diwali

ऑनलाइन ऐसे बुक करें टिकट

---विज्ञापन---

IRCTC की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search या ऐप पर जाकर आप आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए पहले अपना अकाउंट लॉगिन करें या अगर नया अकाउंट नहीं है, तो एक नया अकाउंट बना लें। फिर यात्रा की तारीख, डिपार्चर और डेस्टिनेशन स्टेशन डालकर ट्रेन सर्च करें और ‘Find Trains’ पर क्लिक करें। जो ट्रेनें उपलब्ध हैं, उनमें से अपनी पसंद की ट्रेन और क्लास (जैसे AC या Sleeper) चुनें। इसके बाद यात्री की जानकारी, जैसे नाम, उम्र भरें। पेमेंट के लिए आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेमेंट सफल होने पर आपका टिकट कन्फर्म हो जाएगा और आपको ईमेल या SMS के जरिए ई-टिकट मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

HISTORY

Written By

Ashutosh Ojha

First published on: Oct 22, 2024 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें