---विज्ञापन---

देश

Bypoll: मिल्कीपुर समेत 2 सीटों पर उपचुनाव जारी, अखिलेश यादव ने शेयर की ये तस्वीर

By-Polls in Milkipur and Erode East: दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ अयोध्या की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड ईस्ट सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। मिल्कीपुर सीट पर सपा का कब्जा था, जबकि इरोड ईस्ट सीट पर कांग्रेस का कब्जा था।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 5, 2025 11:00
Milkipur & Erode East By-Elections 2025 Voting Live
Milkipur & Erode East By-Elections 2025 Voting Live

Milkipur & Erode East By-Elections 2025 Voting Live: आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर वोटिंग हो रही है। राजधानी की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग हो रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं। इसमें अयोध्या की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड ईस्ट सीट शामिल हैं।

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से पहले सपा से अवधेश प्रसाद विधायक थे। वे अब सांसद बन चुके हैं, ऐसे में इस सीट पर उपचुनाव में हो रहे हैं। यहां से सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है। जबकि बीजेपी ने चंदभानु पासवान को उतारा है। सुबह 7 बजे वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक 13.34 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सुबह से ही बूथ पर वोटर्स की लाइन लगी है। इससे पहले सांसद अवधेश प्रसाद ने घर में पूजा की। उन्होंने आरोप लगाया एसडीएम कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं।

---विज्ञापन---

सपा ने 2 घंटे में चुनाव आयोग से वोटिंग को लेकर 20 से ज्यादा शिकायतें की हैं। इसमें ईवीएम खराब होने से लेकर वोटर्स को डराने और चुनाव प्रभावित करने जैसी शिकायतें हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ेंः Akhilesh Yadav Speech: ‘डबल इंजन सरकार में टकराने लगे हैं इंजन’; लोकसभा में अखिलेश यादव का कटाक्ष

तमिलनाडु की सीट पर हो रहा उपचुनाव

मिल्कीपुर के अलावा इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। सुबह 9 बजे तक 10.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। 2024 में कांग्रेस विधायक ईवीकेएस एलंगोवन के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी। ऐसे में पर इस पर दोबारा उपचुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव के लिए डीएमके ने पूर्व विधायक वी सी चंद्रकुमार को प्रत्याशी बनाया है। मुख्य विपक्षी दल एआईएमडीएमके और भाजपा ने चुनाव का बहिष्कार किया है।

ये भी पढ़ेंः Delhi Elections 2025 Voting : मतदान केंद्र पहुंचे ये VVIP, जानें किसने कहां डाला वोट

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 05, 2025 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें