---विज्ञापन---

देश

जेल से फिर बाहर आएगा रेप-मर्डर केस में सजा काट रहा राम रहीम, सरकार ने 40 दिन की दी पैरोल

Gurmeet Ram Rahim Parole: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और रेप-मर्डर केस में आरोपी गुरमीत राम रहीम को 40 दिन के पैरोल की मंजूरी मिल गई है. वो जेल से बाहर आकर हरियाणा के सिरसा के डेरा सच्चा सौदा परिसर में ये 40 दिन बिताएंगे. इससे पहले भी राम रहीम को पैरोल मिल चुकी है.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 4, 2026 11:49
gurmeet ram rahim parole
Credit: Social Media

रेप और हत्याकांड के आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आए हैं. उन्हें शनिवार शाम को 40 दिनों का पैरोल मिला है. दो साध्वियों और जर्नलिस्ट मर्डर केस में राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे हैं. राम रहीम के लिए जेल से बाहर आना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले उन्हें अगस्त में रक्षाबंधन से पहले 40 दिन की पैरोल मिली थी, अब फिर वो 40 दिन के लिए आजाद रहेंगे. पैरोल पर मिले 40 दिन वो हरियाणा के सिरसा में मौजूद डेरा सच्चा सौदा में गुजारेंगे. पैरोल को मंजूरी मिलते ही उनकी रिहाई की तैयारी शुरू हो चुकी है. पैरोल के 40 दिनों में राम रहीम को सभी शर्तों का कायदे से पालन करना जरूरी है. इस दौरान वो सच्चा सौदा डेरा से बाहर किसी भी प्रोग्राम में नहीं जा सकते. पुलिस प्रशासन उनकी हर हरकत पर अपनी नजर बनाए रखेगा.

2017 से जेल में हैं बंद

आपको बता दें गुरमीत राम रहीम साल 2017 से रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. दो साध्वियों के साथ रेप केस और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा दी थी. राम रहीम पर कोर्ट ने भारी जुर्माना भी लगाया था. इस केस की जांच में पीड़ितों के बयान काफी अहम रहे. सीबीआई ने बताया कि घटना 1999 में हुई थी, लेकिन उनके बयान दर्ज कराने में काफी वक्त लगा. आखिरकार 2005 में बयान रिकॉर्ड किए गए. लगभग छह साल बाद ही इस केस में आधिकारिक कार्रवाई पूरी हुई.

---विज्ञापन---

कई बार जेल से बाहर आ चुके हैं डेरा प्रमुख

2017 से लेकर अब तक राम रहीम कई बार पैरोल पर जेल से बाहर आ चुके हैं, जिसे लेकर कई नेताओं और आम जनता ने ऐतराज जाहिर किया. चुनावों के वक्त भी राम रहीम को पैरोल मिली थी. अगस्त 2026 में भी उन्हें 40 दिन की पैरोल मिली थी. अब एक बार फिर वो 40 दिन के लिए जेल से बाहर आने वाले हैं. पैरोल खत्म होने के बाद राम रहीम को वापस सुनारिया जेल में लौटना होगा.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 04, 2026 11:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.