---विज्ञापन---

डेंगू के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता, वैज्ञानिकों ने किया दवा का पहला सफल ह्यूमन ट्रायल

Dengue Fever Dengue Pill Tested Johnson And Johnson Report: डेंगू के खिलाफ जंग में एक बड़ी सफलता वैज्ञानिकों के हाथ लगी है। जाॅनसन एंड जाॅनसन कंपनी ने डेंगू बुखार की दवा बनाई है। जिसका एक ह्यूमन ट्रायल किया गया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 21, 2023 07:21
Share :
Dengue Fever Dengue Pill Tested
Dengue Fever Dengue Pill Tested

Dengue Fever Dengue Pill Tested Johnson And Johnson Report: डेंगू के खिलाफ जंग में एक बड़ी सफलता वैज्ञानिकों के हाथ लगी है। जाॅनसन एंड जाॅनसन कंपनी ने डेंगू बुखार की दवा बनाई है। जिसका एक ह्यूमन ट्रायल किया गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार उनका यह ट्रायल सफल रहा है। राॅयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह गोली एंटीवायरल एक्टिविटी प्रदर्शित करने वाली पहली गोली है।

अब तक नहीं बनी दवा या वैक्सीन

बता दें कि डेंगू का बुखार लक्षणविहीन होता है। इसमें शुरुआत में जोड़ों में दर्द और ऐंठन पैदा होती है। इसके बाद मरीज को भंयकर बुखार आता है। गौरतलब है दुनियाभर में लाखों लोगों को डेंगु मच्छर के काटने से यह बुखार आता है। खासकर एशिया और लेटिन अमरीकी देशों में इसका प्रकोप ज्यादा देखने को मिलता है। बीमारी को लेकर अब तक कोई खास दवा या वैक्सीन नहीं बनी थी।

उम्मीद के मुताबिक रहे नतीजे

राॅयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार यह ट्रायल 10 वाॅलेंटियर पर किया गया था। जिन्हें डेंगू की वैक्सीन लगाने से 5 दिन पहले एक गोली दी गई थी। इसके बाद यह गोली लगातार 21 दिनों तक दी गई। परीक्षण में 10 में से 6 रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद इन मरीजों पर 85 दिन तक निगरानी रखी गई। इस दौरान मरीजों में डेंगू का कोई लक्षण नजर नहीं आया।

जाॅनसन एंड जाॅनसन की रिपोर्ट की मानें तो उनका दूसरा परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। एक प्रमुख चुनौती इस नई दवा की उपलब्ता है। अगर यह दवा बड़े पैमाने पर प्रभावी साबित होती है तो निम्न और मध्यम आय वर्ग वाले देशों में इसकी ज्यादा जरूरत होगी।

 

First published on: Oct 21, 2023 07:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें