---विज्ञापन---

POK के लिए मुस्लिमों ने निकाली तिरंगा यात्रा, RSS नेता इंद्रेश कुमार बोले- ‘वे’ हिंदुस्तानी थे…हैं…और रहेंगे

Delhi Tiranga Yatra RSS Leader Indresh Kumar on PoK: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के फ्रंटल संगठन राष्ट्रवादी मुस्लिम संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से रविवार को दिल्ली में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक और संघ नेता इंद्रेश कुमार ने […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Oct 1, 2023 19:33
Share :
Delhi Tiranga Yatra, RSS Leader Indresh Kumar, Pakistan-Occupied-Kashmir, PoK, India-Pakistan
RSS Leader Indresh Kumar

Delhi Tiranga Yatra RSS Leader Indresh Kumar on PoK: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के फ्रंटल संगठन राष्ट्रवादी मुस्लिम संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से रविवार को दिल्ली में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक और संघ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा पीओके के लिए थी। क्योंकि पीओके अनेकों वर्षों से पाकिस्तान से जुदा होकर भारत में आना चाहता है।

विभाजन के समय आज का पीओके भारत में था

इंद्रेश कुमार ने कहा कि वैसे भी विभाजन के समय आज का पीओके भारत में था। उस समय की सरकार की गलतियों के चलते वह पाकिस्तान के कब्जे में रह गया और यूएनओ के अंदर विवाद में आ गया। उस समय कांग्रेस की हुकूमत और पूर्व पीएम पंडित नेहरू आदि… आदि… अग्रेजों के ऐसे चक्रव्यूह में फंसे कि गलतियां हो गईं।

इसलिए आज का ये जलसा हिंदुस्तान के अंदर जो वतन की तरक्की है, मुहब्बत है, हिफाजत और कुर्बानी की आवाज है यह मुसलमानों के द्वारा आए और उसमें ये भाव आए वे हिंदुस्तानी थे, हिंदुस्तानी हैं और हिंदुस्तानी रहेंगे। वे पूर्वजों से जुबान से और मुल्क से हिंदुस्तान के थे और हिंदुस्तान के रहेंगे। वे विदेशी नहीं हैं।

जलसा इस बात का सबूत है कि ये हकीकत में बदलेगा

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की आज की हुकूमत जो नरेंद्र मोदी की है, उसके विचारों और संकल्पों को बढ़ाने का यह समय है। क्योंकि पीएम मोदी संसद में भी कहते हैं कि जब जब जम्मू-कश्मीर की बात करते हैं तो उसमें पीओके भी आता है। इस बात को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ये आगाज है। आगाज भी ऐसा भी होना चाहिए कि वह अंजाम तक पहुंचे। आज का ये जलसा इस बात का सबूत है कि ये हकीकत में बदलेगा।

यह भी पढ़ें:तुर्की संसद के पास कार से उतरा आतंकी, फिर खुद को बम से उड़ा लिया, देखें VIDEO

First published on: Oct 01, 2023 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें