Delhi Noida School Bomb Threat: नोएडा और दिल्ली के दो स्कूलों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके लिए बम और डाॅग स्क्वाॅड मौेक पर पहुंचे हैं। प्रशासन ने दोनों स्कूलों के परिसर को खाली करा लिया गया है। फिलहाल पुलिस स्कूलों की तलाशी ले रही है। धमकी भरे मेल के बाद स्कूलों ने पैरेंटस को मैसेज भेजकर जानकारी साझा की है। इससे पहले बुधवार को नोएडा की चार स्कूलों को मेल के जरिए धमकी दी गई थी।
एक स्कूल ने बताया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे परिसर को बंद किया जा रहा है। स्कूलों में अभिभावकों को सलाह दी गई है कि बच्चों को घर पर ही रखें। जो बच्चे बसों में सवार हो चुके थे, उन्हें वापस घर भेज दिया गया है। घटना नोएडा के चार स्कूलों को बम की धमकी वाले फर्जी ई-मेल भेजने के आरोप में कक्षा 9 के 15 वर्षीय छात्र को हिरासत में लिए जाने के बाद एक दिन बाद हुई है।
Delhi NCR Schools have received another bomb scare.
Schools from Delhi and Noida have received a fresh threat message. SoP is being followed. Investigation started
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 7, 2025
ये भी पढ़ेंः बच्चे को कुचलने का भयानक वीडियो; महाराष्ट्र के नासिक में हुआ हादसा देखकर निकल जाएगी चीखें
इन स्कूलों को मिली थी धमकी
पुलिस की मानें तो उसने अपना स्थान और आईपी छिपाने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क तकनीक का इस्तेमाल किया ताकि उसे स्कूल न जाना पड़े। छात्र को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया। नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि नोएडा के चार स्कूलों द हेरिटेज, ज्ञान श्री, मयूर और स्टेप बाय स्टेप स्कूलों को बुधवार रात करीब 12ः30 बजे धमकी भरा मैसेज मिला। इसके बाद बुधवार को स्कूल प्रशासन ने ई-मेल की जांच की और पुलिस को इसके बारे में सूचित किया।
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में Ram Mandir निर्माण की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल कौन? जिन्होंने ली आखिरी सांस