IMD Weather Forecast: उत्तर भारत, मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है, वहीं दक्षिण भारत में मौसम सामान्य है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 27 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना जताई है, जिसके चलते पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है. वहीं कई राज्यों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली-NCR में 2 दिन हल्के बादल छाए रहेंगे, उसके बाद 31 दिसंबर तक घना कोहरा छा सकता है.
Fog Warning !
Dense to very dense fog is likely at isolated places over Assam & Meghalaya, Bihar, Haryana, Chandigarh & Delhi, Punjab and Uttar Pradesh, while dense fog may affect parts of Arunachal Pradesh, Chhattisgarh, East Madhya Pradesh, Himachal Pradesh, Jammu region,… pic.twitter.com/83xDYhu5gW---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 25, 2025
देशभर में आजकल ऐसा है मौसम
IMD के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत के सभी 8 राज्य घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में हैं और कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में पहाड़ों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड ज्यादा है. सुबह-शाम घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी कम है, जिसके चलते सड़क यातायात बाधित हो रहा है. वहीं फ्लाइट और ट्रेन डिले होने से भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
---विज्ञापन---— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) December 25, 2025
दिल्ली-NCR में ऐसा रहेगा मौसम
IMD के अनुसार, कभी हल्का तो कभी घना कोहरा छाने से ठिठुरन बढ़ी है. सुबह के जहां ठंडी हवाएं चलती हैं, वहीं आजकल हल्का स्मॉग भी देखने को मिला रहा है. हालांकि दिल्ली में ग्रैप-4 हट गया है, लेकिन उसके बाद प्रदूषण में फिर इजाफा हुआ है और आज 26 दिसंबर को कुछ इलाकों में AQI 350 से ज्यादा हो गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में आज और कल हल्के बाद छाने का येलो अलर्ट दिया है, वहीं उसके बाद 31 दिसंबर तक आसमान तो साफ रहेगा, लेकिन घना कोहरा छाने से कड़ाके की ठंड भी पड़ेगी.
27 को एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ
IMD के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में 140 समुद्री मील की रफ्तार वाली पश्चिमी जेट स्ट्रीम चल रही है. वहीं 27 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है. इसके असर से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 27 से 31 दिसंबर के बीच, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26, 30 और 31 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 27 से 31 दिसंबर के बीच गरज और चमक के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटा की स्पीड वाली तेज हवाएं चल सकती हैं.
#WATCH | Delhi | Visuals around the Dhaula Kuan area as a layer of smog engulfs the national capital.
— ANI (@ANI) December 26, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 320, categorised as 'very poor', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/6qRBabjA32
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के अनुसार, असम-मेघालय में 27 दिसंबर तक, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में 28 दिसंबर तक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय में 30 दिसंबर तक, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27 दिसंबर तक, बिहार में 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पंजाब के कुछ हिस्सों में, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक कुछ इलाकों में घना से बहुत ज्यादा घना कोहरा छाया रह सकता है.
27 दिसंबर को झारखंड के कुछ इलाकों में, 27 और 28 दिसंबर को पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी छत्तीसगढ़ में, 27 से 30 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीतलहर चलने की संभावना है. 27 और 28 दिसंबर को बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ स्थानों पर, 27 दिसंबर को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने और कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है.










