Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार दोपहर को अचानक हुई झमाझम बारिश के बाद भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने फिर से अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट आने के बाद दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से सभी लोगों को सावधान रहने की चेतावनी (Delhi NCR Weather Update) दी गई है। कहा गया है कि दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश आ सकती है।
दोपहर में अचानक बदला मौसम
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के हवाले से कहा है कि दिल्ली एनसीआर में शाम 7 बजे तक हल्की बारिश और गरज के साथ तेज हवा चलने की आशंका है। बता दें कि करीब एक सप्ताह से दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में गर्मी का प्रकोप था। शुक्रवार को भी दोपहर तक 39 डिग्री तापमान था। दोपहर को अचानक मौसम ने करवट ले ली। तापमान 36 डिग्री तक आ गया।
दिल्ली-एनसीआर में भी दिख रहा असर
मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक गुजरात और राजस्थान में आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिल्ली-एनसीआर में देखा जा रहा है। आईएमडी ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में अलगे पांच दिनों तक घने बादल छाए रहेंगे। इस दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
गुजरात और राजस्थान में बिपरजॉय का कहर
बता दें कि अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुरुवार देर शाम गुजरात के तटीय स्थानों (कच्छ, द्वारका आदि) में लैंडफाल किया था। लैंडफॉल के बाद चक्रवाती तूफान राजस्थान की ओर बढ़ गया, जिससे वहां भारी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक अब चक्रवाती तूफान पाकिस्तान की ओर मुड़ रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बाकी राजस्थान और हरियाणा में देखने को मिलेगा।