---विज्ञापन---

ईडी को फिर मिली संजय सिंह की तीन दिन की रिमांड, सांसद बोले- मेरा एनकाउंटर हुआ, तो जवाबदेह कौन होगा?

Delhi liquor scam: दिल्ली शराब घोटाले के मामले में आप के सांसद संजय सिंह को कोर्ट में पेश किया गया है। ईडी को फिर से संजय सिंह की तीन दिन की रिमांड मिल गई है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 10, 2023 15:58
Share :
Sanjay Singh, ED Raid, Liquor Scam

Sanjay singh hearing delhi liquor scam: पांच दिन की रिमांड के बाद ईडी ने सांसद संजय सिंह को मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। ईडी को सांसद की फिर तीन की कस्टडी मिल गई है। ईडी ने कहा कि संजय सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वे ईडी के सवालों के जवाब सही ढंग से नहीं दे रहे हैं। इसलिए 5 दिन का रिमांड और दिया जाए। इसके बाद ईडी ने तीन की रिमांड की अनुमति दे दी है। कोर्ट को ईडी ने बताया कि अभी चंडीगढ़ में रेड की गई है। एक बिजनेसमैन की निशानदेही पर रेड की गई है। रिश्वत मांगे जाने के सबूत ईडी के पास हैं। बिजनेसमैन का नाम डिस्क्लॉज नहीं किया गया है। संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ईडी को उनका 5 दिन का रिमांड मिला था।

ईडी ने कोर्ट को बताया कि शराब व्यापारियों के लाइसेंस को क्लीयर करने के लिए घूस मांगी गई थी। सर्वेश मिश्रा भी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। जिसके लिए कल नया समन जारी किया गया है। वहीं, संजय सिंह के वकील की तरफ से कहा गया कि फोन गायब हो गया है। कोर्ट ने भी ईडी से पूछा कि आपने सजंय सिंह से कन्फर्म क्यों नहीं कराया। वहीं, ये भी पूछा गया कि पत्नी को 10 हजार क्यों भेजे और मां को एक लाख रुपये क्यों ट्रांसफर किए गए।

---विज्ञापन---

संजय सिंह की वकील रेबेका जॉन ने कहा कि ईडी को कस्टडी का अधिकार नहीं है, जो मांगे जाने पर ऐसे ही मिल जाए। इसके लिए जांच एजेंसी के पास पुख्ता वजह होनी चाहिए। पिछले पांच दिन की जांच में बेतुके सवाल पूछे जा रहे हैं। संजय सिंह के हवाले से वकील ने कहा कि अगर मुझे सबूतों को मिटाना ही होता, तो मेरे पास 2021 से अब तक का समय था।

ईडी की रिमांड दलीलों में नया कुछ नहीं है। संजय सिंह ने कोई फोन नष्ट नहीं किया। उनका पूरा घर CCTV से कवर है, CCTV में कोई बैग लेकर आता नहीं दिखा। अगर CDR में दिनेश अरोड़ा को फोन करने की तस्दीक होती है, तो सबूत आपके पास है, जांच कीजिए। संजय सिंह से पूछने की क्या जरूरत है।

---विज्ञापन---

संजय सिंह का घर CCTV कैमरे से लैस है, क्या उन्होंने फुटेज हासिल करने की कोशिश की। मकसद सिर्फ मेरी इमेज खराब करने का है। किसी भी गवाह से आमना सामना नहीं कराया गया, बैंक के पारिवारिक ट्रांजेक्शन को लेकर सवाल पूछे गए, क्या इसके लिए ED को 5 दिन की हिरासत मिली थी। रिमांड पेपर में भी रिमांड की वजह नहीं है।

सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने कहा कि रात के साढ़े दस बजे कहा गया कि आपको बाहर ले जाया जा रहा है। पूछने पर बताया कि तुगलक रोड थाने। मैंने पूछा कि क्या जज की इजाजत ली है। मेरे अड़ने पर उन्होंने कहा कि मुझे लिखकर दीजिए। मैंने लिखकर दिया। दूसरे दिन भी यही हुआ। इसका मतलब है कि इनका दूसरा एजेंडा है।

परिवार से मिलने के लिए मिले 10 मिनट

अब जज साहब इनसे पूछिए, किस ऊपर वाले के कहने पर मुझे ऊपर भेजने की तैयारी थी, ये इनसे पूछिए। मेरा सिर्फ इतना अनुरोध है कि जहां भी ले जाना है, जज साहब को बता दीजिए। संजय सिंह को उनके परिवार और वकील से 10 मिनट मिलने की इजाजत कोर्ट ने कोर्ट रूम में दी।

सजंय सिंह ने कोर्ट से कहा मैंने ED से पूछा कि अगर मेरा एनकाउंटर हो जाएगा, तो उसका जवाबदेह कौन होगा। इस पर अधिकरियों ने कहा कि उसका जवाब हम दे देंगे। कोर्ट ने कहा कि बिना कोर्ट को बताए कहीं नहीं ले जाना चाहिए। वहीं, कोर्ट ने संजय सिंह की हिरासत 5 दिन बढ़ाने की मांग पर फैसला सुरक्षित रख लिया।

वहीं, रिमांड में उनसे पूछताछ के बाद करीबियों को भी इन्वेस्टिगेशन में शामिल होने के लिए समन किया गया था। विवेक त्यागी और सर्वेश मिश्रा से भी ईडी ने पूछताछ की है। कोर्ट में पेशी से पहले संजय सिंह के समर्थन में हजारों आप कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-हिमाचल में बर्फबारी के बाद मनाली-लेह हाईवे बंद, कई जिलों में बारिश; फंसे लोगों को केलांग में रुकने की सलाह

संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक हिरासत में भेजा गया था। हालांकि ईडी को सिर्फ 5 दिन का रिमांड मिला था। लेकिन डिमांड 10 दिन के लिए की गई थी। कोर्ट ने ईडी से कई सवालों के जवाब पूछे थे। वीरवार को संजय सिंह को राउज एवन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के सामने पेश किया गया था।

ईडी ने संजय को लेकर कहा था कि वे मामले में लिप्त हैं। गवाहों और आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करनी है। कोर्ट ने ईडी से पूछा था कि अगर आपके पास सबूत थे, तो गिरफ्तारी में इतना टाइम क्यों लगा।

दो करोड़ रुपये के लेन-देन का है आरोप

ईडी ने उनके फोन को लेकर पूछा था। ईडी के हां कहने पर न्यायालय ने कहा था कि जब फोन आपके पास है, तो सामने बैठाकर पूछताछ की क्या जरूरत है। आप फोन से डाटा जुटा सकते हैं। ईडी की ओर से गवाहों के बयान को लेकर गिरफ्तारी का हवाला दिया गया था। बताया था कि गवाह सरकारी गवाह बन चुके हैं।

जिनकी अभी गवाही हुई है। ईडी की ओर से मामले में दिनेश अरोड़ा को गवाह बनाया गया था। जो संजय के करीबी माने जाते हैं। आरोप है कि संजय के कर्मी सर्वेश ने पैसे लिए थे, यह डाटा संजय के फोन से ही मिला था। आरोप है कि संजय के घर में दो करोड़ का लेनदेन हुआ था।

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 10, 2023 02:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें