Delhi News: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लूट और चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। ताजा मामला दिल्ली के खारी बावली इलाके से सामने आया है। हालांकि, इस बार ने कुछ ही घंटों में इस वारदात का पर्दाफाश किया है। दरअसल, खारी बावली इलाके की एक दुकान में दिनदहाड़े कथित तौर पर लूट हुई। घटना के तुरंत बाद दुकान के मालिक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने भी तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने महज 2 घंटे में केस को हल कर दिया। पुलिस की जांच में लूट का आरोपी और कोई नहीं बल्कि दुकान का ही कर्मचारी था।
दुकान से लाखों के सामान की लूट
पुलिस ने बताया कि 26 जुलाई को आरोपी राहुल, जो एक कपड़े की दुकान में कैश कलेक्शन का काम करता था। उसने PCR कॉल कर सूचना दी कि 3 अज्ञात लोगों ने हथियार दिखाकर करीब 7 लाख रुपये का सामान लूट लिया है। उसने बताया कि हथियारबंद लोगों ने उस ब्लेड से हमला किया और दुकान से लाखों का सामान लूट ले गए। शिकायत मिलने पर लाहौरी गेट के SHO की अगुवाई में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया।
कर्मचारी निकला लूट का मास्टरमाइंड
पुलिस की स्पेशल टीम ने तुरंत जांच शुरू करते हुए 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले। पुलिस जांच में सामने आया कि दुकान का कर्मचारी राहुल ही इस पूरी लूट का मास्टरमाइंड है। राहुल ने अपने दो दोस्त धर्मेंद्र उर्फ आर्यन और ऋषु वर्मा के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था। CCTV फुटेज में आरोपी राहुल खारी बावली से नई बस्ती रोड पर अपने इन साथियों के साथ गया। यहां उसने अपने साथियों में से एक को रुपये वाला बैग दे दिया है। फिर खुद वापस लौटकर पुलिस को फर्जी कॉल कर दी।
यह भी पढ़ें: ‘मेरी वजह से कोई डिप्रेशन में जाएगा’, दिल्ली के बाराखंबा में 25 साल के CA ने किया सुसाइड
ब्लेड से खुद को घायल किया
पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल ने खुद पर ही ब्लेड से हल्की चोटें भी पहुंचाईं और अपनी टी-शर्ट पर काटने के निशान बना लिए ताकि घटना को असली दिखाया जा सके। तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने महज कुछ घंटों में सभी आरोपियों को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 6 लाख 36 हजार रुपये कैश, एक iPhone 13 Pro, और एक बाइक बरामद की गई है। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है।